औनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. खबर है कि पेटीएम के फाउंडर शेखर शर्मा और विजय शर्मा को ब्लैकमेल करने के मामले में सेक्रेटरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सोनिया धवन ने पेटीएम यूजर्स का डेटा चोरी कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, इसके बदले में वो उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. इस मामले में सोनिया समेत 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और एक आरोपी फरार है.

इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए अजय शेखर ने बताया कि पहली बार 20 सितंबर को थाईलैंड के एक वर्चुअल नंबर से संर्पक किया गया था. जिसमें ब्लैकमेलर ने डेटा लीक करने की धमकी दी थी. फिर अगले दिन उसी नंबर से विजय को फोन किया गया था.

ब्लैकमेलिंग और सारी छानबीन के बाद इसकी शिकायत नोएडा सेक्टर 20 के थाने में की गई थी. खबरों की माने तो साइबर एक्सपर्टों के बहुत कोशिशों के बावजूद फोन काल की जानकारी नहीं पता की जा सकी थी, दरअसल पुलिस वर्चुअल नंबर को ट्रेस नहीं कर पा रही थी, इसलिए कंपनी के अधिकारियों ने इजराइली साइबर एक्सपर्ट की मदद ली. तब जा कर आरोपियों की असलियत सामने आ सकी.

नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पेटीएम के मालिक ने एक महिला और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कंपनी के डेटा चुराए जाने और ब्लैकमेलिंग की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...