लो जी, गलीगली घूम कर रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले भी  एक नई मुसीबत बन कर सामने आ रहे हैं. यानी ये सब्जी बेचने वाले कोरोना वायरस परोस रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि सावधानी बरतें.

ये रेहड़ी वाले ज्यादा पढ़ेलिखे नहीं होते हैं, दो पैसे कमाने की खातिर गलियों के फेरे लगा कर ये अपना व अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं, पर कोरोना को ले कर ये ज्यादा जागरूक नहीं हैं.

ये रेहड़ी वाले सब्जी की थोक मंडी से थोक में सब्जी ला कर फुटकर में बेचते हैं. ये वहां मंडी में न जाने कितने लोगों से सब्जी लेते हैं, फिर ये सब्जी ला कर किनकिन गलियों में जाते हैं, कौनकौन ग्राहक इन से सब्जी खरीदते हैं, इन्हें खुद पता नहीं होता. आज इस गलीमहल्ले में होते हैं, तो कल किसी दूसरे महल्ले में.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से भी खतरनाक है साम्प्रदायिकता का वायरस

जब से साप्ताहिक बाजार लगने बंद हुए हैं, तब से नएनए रेहड़ी वाले नजर आ रहे हैं. इन के बारे में कोई सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है.

सरकार तो बारबार अपील कर रही है कि बचाव ही बेहतर इलाज है, घर पर रहें सुरक्षित रहें, पर कोई सुने तब न.

मास्क लगाना तो दूर कहींकहीं तो सामाजिक दूरी की भी धज्जियां उड़ा दी जाती हैं. 2-4 औरतें रेहड़ी वाले को ऐसे घेरे रहती हैं कि फिर कभी सब्जी वाला आएगा ही नहीं. उसी से सब्जी थोक में ले लेती हैं.

वहीं ये सब्जी बेचने वाले भी मास्क को ठीक से नहीं पहन पा रहे, यही वजह है कि इन लोगों के जरिए कोरोना और पैर पसार रहा है.

इन लोगों की नासमझी कहें या अनपढ़ता, ये सच से मुंह मोड़ रहे हैं. यह हकीकत है कि छोटे कामधंधे करने वाले ज्यादा सचेत नहीं हैं. यही कारण है कि इन के जरिए दूसरों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.

ये भी पढ़ें-पुस्तकों के बिना सब सूना

अहमदाबाद में एक सब्जी ठेले वाले ने अपने साथ 65 लोगों को कोरोना वायरस बांट दिया. ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं.

जब जांच की गई तो खुलासा हुआ कि संक्रमितों में ज्यादातर सब्जी वाले हैं. यह देख कर प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मच गया. इस के बाद लोगों को सब्जी खरीदने के दौरान सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई.

ऐसा देखसुन लोग डरे हुए हैं, पर अभी भी पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं. यही वजह है कि भले ही घर से बाहर नहीं निकल रहे,  पर सब्जी लेना इन्हें भारी पड़ रहा है.

ऐसा नहीं कि कोरोना को ले कर अहमदाबाद में ही यह मामला आया हो, इस से पहले दिल्ली और बिहार से भी ऐसे मामले सामने आए हैं.

सब्जी लेते समय बरतें एहतियात :

– जब भी सब्जी घर लाएं तो साफ पानी से धोएं. साथ ही, अपने हाथ भी अच्छी तरह से धोएं.

– सब्जी लेते समय औरतें हों या मर्द मास्क, गिलव्स जरूर पहन कर जाएं, साथ ही,  सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें.

– सब्जी ले कर लौटने पर घर का दरवाजा हाथ की हथेली से नहीं खोलें, बल्कि हाथ की कोहनी से ढकेल कर दरवाजा खोल के अंदर जाएं.

– सब्जी को गरम पानी से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें या नमक से धुले और धुलने के बाद उसे 1-2 घंटे तक भीगा हुआ रहने दें।

ठेले वाले से जब भी सब्जी लें, इन बातों पर ध्यान दें :

– सब्जी वाले और हमारे बीच कुछ डिस्टेंस हो. अगर वहां कोई पहले से मौजूद हो तो उस के जाने का इंतजार करें. जल्दबाजी न करें. उस के लेने के बाद ही आप सब्जी खरीदें.

– अगर दरवाजे का हैंडल छू लिया है तो उसे सैनेटाइज करें और खुद भी हों.

– छोटी से छोटी बातों का खयाल रखें. सब्जी बनाते समय साफ पानी से धो कर इस्तेमाल करें. ऐसा करने से सब्जी के जरिए वायरस आने की सम्भावना बिलकुल नहीं रहेगी.

आप की जरा सी लापरवाही आप को या किसी और को अपने चपेट में न ले आए, इसलिए समझदार बनें और जागरूक रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...