शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2020’ के अवसर पर देश भर की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने एक एकीकृत ‘ई-ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल एप’ और ‘स्वामित्‍व योजना’ का शुभारंभ किया . आईये  जानते है ‘ई-ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल एप’ .यह कैसे काम करता है  .

* क्या है ग्राम स्वराज :-

पंचायतों का लेखा जोखा रखने के लिए यह एक नया पहल है . इससे देश के भी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के पंचायतों को जोड़ा जायेगा . ई-ग्राम स्वराज’ दरअसल ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को तैयार करने और उनके कार्यान्‍वयन में मदद करता है. यह पोर्टल वास्तविक समय पर निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा.इतना ही नहीं, यह पोर्टल ग्राम पंचायत स्तर तक डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है.

ये भी पढें-कोरोना वायरस से भी खतरनाक है साम्प्रदायिकता का वायरस

* सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा :- ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. इसी से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है. यानी कामों में पारदर्शिता आएगी.

 हर गावं , जिला और राज्य को बनाना होगा आत्म निर्भर :-  सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्राम पंचायतों को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए अपनी योजनाओं के माध्यम से कड़ी मेहनत कर रही है , जल्द ही उसका परिणाम दिखने लगेगा .इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर गांव को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त रूप से आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. इसी तरह हर जिले को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनना है, हर राज्य को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनना है और पूरे देश को अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा. ’

ये भी पढ़ें-पुस्तकों के बिना सब सूना

* दो गज देह की दूरी :- प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत द्वारा दिया गया ‘दो गज देह की दूरी’ का मंत्र लोगों की बुद्धिमत्ता को अभिव्‍यक्‍त करता है. उन्होंने इस मंत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करता है.  सीमित संसाधनों के बावजूद भारत ने निरंतर बड़ी सक्रि‍यता के साथ इस चुनौती का सामना किया है और नई ऊर्जा एवं अभिनव तरीकों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दिखाया है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...