और कितनी जानें? और कितनी प्रताड़ना? आखिरकार दहेज के कारण और कितनी लड़कियों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? एक बार फिर दहेज ना मिलने के कारण एक और विवाहिता की जान चली गई. मृतका की पहचान तनुजा के रूप में हुई है. वह एक बैंक में काम करती थी. पिता का आरोप है कि उन्होंने दहेज में दामाद को क्रेटा कार नहीं दी, इसी वजह से उन लोगों ने तनुजा को जहर देकर मार डाला.

दरअसल, तनुजा की शादी 24 मई 2020 को गुरूग्राम के खरखड़ी गांव के निवासी संदीप के साथ हुई थी. 3 दिन पहले यानी 7 मार्च को संदीप के परिजनों ने तनुजा के पिता को फोन किया और बताया कि तनुजा हॉस्पिटल में एडमिट है.

ये भी पढ़ें- कचरा बीनने वाले भाइयों की सिंगिंग से हैरान हुए आनंद महिंद्रा

बताया जा रहा है कि संदीप और उसके परिजन तनुजा को मारते-पिटते भी थे. उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते थे. कई बार इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई लेकिन बावजूद इसके संदीप और उसके परिजनों की दहेज की डिमांड बढ़ती चली गयी. इसी दौरान परेशान हाल में तनुजा की संदिग्ध मौत हो गई.

अहमदाबाद की आयशा का सुसाइड

हाल ही में कुछ दिन पहले अहमदाबाद की रहने वाली आयशा ने साबरमती नदीं में कूदकर अपनी जान दे दी थी. सुसाइड करने से पहले आयशा ने एक वीडियो शूट किया था. ये वीडियो बेहद इमोशनल है और साफ देखा जा सकता है कि आयशा एक खुशमिजाज और जिदंगी जीने वाली जिंदादिल इंसान थी. आयशा की शादी 2018 में राजस्थान में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से ही पति और ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई और दहेज ना मिलने पर उसे मायके छोड़ आया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...