मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा आए दिन किसी ना किसी मदद करते रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिंव रहना खूब पसंद है. उन्हें इस दौरान जब भी कोई पोस्ट अच्छी लगती है वो उन्हें जरूर शेयर करते हैं साथ ही प्रोत्साहित भी करते हैं. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा किया जिससे लोग उनकी तारिफ करते नहीं थक रहें. आनंद महिंद्रा इस बार कचरा बीनने वाले दो भाइयों ने अपनी सिंगिंग से हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में घरों से कूड़ा उठाने वाले दो लड़के बड़ी ही सुरीली आवाज में राहत फतह अली खान का गीत गुनगुना रहे थे. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दोनों भाइयों के वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कहा है कि वो उनकी आगे की प्रोफेशनल म्यूजिक ट्रेनिंग भी करवाएंगे.

आनंद महिंद्रा ने अपने पहले ट्वीट करते हुए लिखा: “अतुल्य भारत. मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने इस पोस्ट को शेयर किया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए. दो भाई, हफिज और हबीबुर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनते हैं. जाहिर है, इसकी कोई सीमा नहीं है कि प्रतिभा कहां से निकल सकती है.”

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन : दिल्ली बॉर्डर पर सौ दिन


आनंद महिंद्रा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा: “उनकी प्रतिभा कच्ची है, लेकिन साफ है. रोहित और मैं संगीत में उनके आगे की ट्रेनिंग का सपोर्ट करना चाहते हैं. क्या दिल्ली में कोई संगीत शिक्षक है जो वॉयस कोच के बारे में जानकारी शेयर कर सकता है, और जो उन्हें शाम को ट्रेनिंग दे सकते हैं, क्योंकि वे पूरे दिन काम करते हैं?

कौन है ये दोनों लड़के?

इस वीडियो के बाद हमने भी रविवार को उन दोनों लड़कों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद हम हबीबर और हाफिज़ को तलाशने में कामयाब रहे. दिल्ली के खादर गाँव की झुग्गियों में हबीबर और हाफिज अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनसे बात करने पर पता चला। कि कूड़ा उठाना इनका पारिवारिक पेशा है. होश संभालने के बाद से ही इन लड़कों ने कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि गरीबी की वजह से दोनों भाई पढ़ाई नहीं कर पाए. आनंद महिंद्रा के दोस्त रोहित खट्टर के परिवार के किसी सदस्य ने इन दोनों लड़के की वीडियो बनाई थी. रोहित खट्टर के माध्यम से यह वीडियो आनंद महिंद्रा तक पहुँची.

ये भी पढ़ें- दुविधा मकान मालिक की


पिता भी है कमाल के गायक

इन दोनों लड़के के पिता शाहनवाज़ असम के रहने वाले हैं. वो कामकाज की तलाश में करीब बीस साल पहले दिल्ली आ गए. वो खुद बंगाली सूफी संगीत में माहिर हैं. उनका कहना है कि मैंने जो कुछ भी सीखा वो अब अपने बच्चों को स्वयं सीखा रहा हूं. वो कहते है कि पैसों की कमी और मोहताजी की वजह से बच्चों को नहीं पढ़ा पाए. वो खुद कव्वाली और भजन गाते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर होने वाली माता चौकी में वो बिना पैसे लिए भजन गाते हैं. साथ ही चाहते हैं कि उनके बच्चों को भी मौका मिले. अगर उनके बच्चों को मौका मिला तो वो जरूर उन्हें आगे भेजेंगे और उनकी मदद करेंगे.

बड़े टीवी प्रोग्राम से आने लगे हैं कॉल

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही उन्हें लगातार मुंबई से फोन आने लगे हैं. साथ ही बड़े रियलिटी शो में भी आने का निमंत्रण मिला है. जिसके लिए यह दोनों लड़के जल्द ही मुंबई रवाना हो जाएंगे. इस अचानक से आई खुशखबरी से परिवार वालों की भी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. माँ की आँखों में खुशी के आंसू थे और उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि शायद बेटों की मेहनत से उनके परिवार की तकदीर बदल सकती है.

ये भी पढ़ें- लालची बच्चों से अपनी संपत्ति बचाएं बुजुर्ग माता-पिता

परिवार ने आनंद महिंद्रा को कहा धन्यवाद

हबीबर और हाफिज़ ने आनंद महिंद्रा का दिल से शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि उनकी वजह से शायद हम अपने सपने को पूरा कर पाएं. साथ ही शाहनवाज के पिता ने कहा कि अगर हमारे बच्चे आगे बढ़ते हैं और देश के लिए कुछ करते हैं तो मुझे बहुत गर्व होगा. आगे हमने जब रोहित खट्टर से बात की तो उनका कहना था कि वो इन लड़कों की मेहनत और इनकी आवाज़ से वो बहुत प्रभावित हैं. अगर इन बच्चों को किसी बड़े मंच पर मौका मिलता है तो इन्हें बहुत ख़ुशी होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...