मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा आए दिन किसी ना किसी मदद करते रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिंव रहना खूब पसंद है. उन्हें इस दौरान जब भी कोई पोस्ट अच्छी लगती है वो उन्हें जरूर शेयर करते हैं साथ ही प्रोत्साहित भी करते हैं. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा किया जिससे लोग उनकी तारिफ करते नहीं थक रहें. आनंद महिंद्रा इस बार कचरा बीनने वाले दो भाइयों ने अपनी सिंगिंग से हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में घरों से कूड़ा उठाने वाले दो लड़के बड़ी ही सुरीली आवाज में राहत फतह अली खान का गीत गुनगुना रहे थे. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर दोनों भाइयों के वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कहा है कि वो उनकी आगे की प्रोफेशनल म्यूजिक ट्रेनिंग भी करवाएंगे.
आनंद महिंद्रा ने अपने पहले ट्वीट करते हुए लिखा: "अतुल्य भारत. मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने इस पोस्ट को शेयर किया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए. दो भाई, हफिज और हबीबुर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनते हैं. जाहिर है, इसकी कोई सीमा नहीं है कि प्रतिभा कहां से निकल सकती है."
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन : दिल्ली बॉर्डर पर सौ दिन
Incredible India. My friend Rohit Khattar shared these posts which he received on social media. Two brothers, Hafiz & Habibur, are hard-working garbage collectors in New Friends Colony in Delhi. Clearly, there are no limits to where talent can spring from. (1/2) pic.twitter.com/vK0IQpGUoQ
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे