जिंदगी न मिलेगी दोबारा की तरह ये दिन भी फिर वापस न आएंगे. इसलिए जो पल खुशी व फन के मिलें उन्हें हाथ से न जाने दें. आप ने टमाटो थ्रोइंग डे, बुल फाइट डे, तो कभी फूल डे के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या कभी आप ने पिलो फाइट डे के बारे में सुना है, जिस में एकदूसरे की पिलो से जम कर धुनाई की जाती है, लेकिन मजे लेले कर, क्योंकि इसे फन डे की तरह मनाया जाता है. जरूरी नहीं कि विदेशों में ही इस दिन को सैलिबे्रट किया जाए, आप अपने शहर में भी इसे आयोजित कर रोमांचित हो सकते हैं. बस, जरूरत है दिल से चाहत की व उस के लिए एक बड़ा प्लेटफौर्म तैयार करने की, जो आज के सोशल नैटवर्किंग युग में बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. तो फिर तैयार रहिए पिलो फाइट से खुद को रीफ्रैश करने के लिए.

क्या है पिलो फाइट

इस में सोशल नैटवर्किंग साइट्स द्वारा लोगों तक सूचना पहुंचाई जाती है कि अमुक देश में इस जगह व इस तारीख को पिलो फाइट डे का आयोजन किया जा रहा है, जिस में आप सभी आमंत्रित हैं. इच्छुक लोग यहां आ कर इस खेल का आनंद उठा सकते हैं. फन क्रेजी इस के लिए बताए वैन्यू पर बड़ी संख्या में व बड़ेबड़े ग्रुपों में एकत्रित होते हैं और फिर एकदूसरे की तकिए से पिटाई करते हुए तकियों को हवा में उछालते हुए मजा लेते हैं. इस दौरान वे किसी अपने के साथ ही फाइट करें यह जरूरी नहीं, कोई अजनबी भी हो सकता है. लेकिन इस से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस गेम का मकसद सिर्फ ऐंजौयमैंट है. इस दौरान तकिए से निकली रुई व फैदर एक अलग ही नजारा प्रस्तुत करती है, जिस से लोग उत्साह से भर जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...