सवाल
मेरी शादी हुए अभी 2 वर्ष ही हुए हैं. मैं दिखने में बहुत खूबसूरत नहीं हूं जबकि मेरे पति काफी हैंडसम हैं जिस कारण वे मुझे अपने साथ कहीं भी ले जाना पसंद नहीं करते. इस से धीरेधीरे मैं तनाव में रहने लगी हूं. खुद को कैसे खूबसूरत बनाऊं ताकि मेरे पति मेरी ओर आकर्षित हो सकें?
जवाब
हर पुरुष की यही ख्वाहिश रहती है कि उस की पत्नी खूबसूरत हो, लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि आप के पति आप को इग्नोर करें. पतिपत्नी का रिश्ता परस्पर प्यार की बुनियाद पर टिका होना चाहिए. जरूरी नहीं कि इंसान का चेहरा ही खूबसूरत हो. आप अपनी बातों, ड्रैसिंग स्टाइल, बात करने के अंदाज, नखरों और सैक्स अपील से पति को आकर्षित कर सकती हैं. हताश हो कर बैठने के बजाय आप खुद को बदलिए, फिर देखिए.