सवाल

मेरा बेटा चौथी क्लास में पढ़ता है. वैसे तो वह पढ़ाई में अच्छा है लेकिन पढ़ाई के नाम से भागता है. लेकिन जब पढ़ता है तो फटाफट सब याद कर लेता है. मुझे लगता है कि यदि वह पढ़ाई से जी न चुराए तो बहुत ही अच्छे नबंर ला सकता है.

जवाब

आप का बच्चा शार्प मांइड का है. वैसे न पढ़ने के बहाने मारता है तो आप कुछ पेरैंटिंग टिप्स अपना कर देखें जिस से बच्चे की न पढ़ने की आदत छूट जाए और वह खुद बैठ कर पढ़ना शुरू कर दे.

सब से पहले तो यदि आप अपने बच्चे की तुलना किसी और बच्चे के साथ करते हैं तो यह करना छोड़ दें. बल्कि उसे मोटिवेट करें कि वह और बच्चों से बेहतर कर सकता है.

दूसरे, पढ़ाई का प्रैशर बच्चे पर पढ़ाई का डर पैदा कर देता है, जिस से वह पढ़ाई से दूर भागने लगता है. उस से केवल पढ़ाई के समय ही पढ़ाई की बातें करें. तीसरे, पढ़ाई करने के लिए एक बेहतर रूटीन बनाना बेहद जरूरी है. इस से बच्चे में अनुशासन आएगा और वह हर काम समय पर करेगा. शुरू में उसे लंबे समय तक पढ़ने के लिए न बैठाएं. बड़ी बात, उस के सामने से वे चीजें हटा दें जो उस का ध्यान भटकाती हों, जैसे मोबाइल फोन, खिलौने प्लेइंग गैजेट्स आदि.

उस की कमियां निकालना बंद कर दें. इस से बच्चा उदास हो जाता है. कमियां निकालने से बच्चे को लगता है वह कुछ अच्छा कर ही नहीं सकता. इसलिए बच्चे को सराहें, प्यार करते उस की हौसलाअफजाई करें ताकि वह अच्छा करने के लिए उत्साहित रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...