सवाल

मेरी उम्र 23 वर्ष है. मैं एमफिल कर रही हूं. मेरे मम्मीपापा मेरी शादी कराना चाहते हैं. उन के मुताबिक, अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए. उन की इस रूढि़वादी सोच से मैं परेशान हो चुकी हूं. मेरा एक बौयफ्रैंड है जिस की उम्र 27 वर्ष है. वह और मैं दोनों ही अभी अपने कैरियर पर फोकस करना चाहते हैं. सच तो यह है कि मुझे उस से अब तक साथ जीनेमरने जैसा प्यार भी नहीं हुआ कि मैं उस से शादी करने के बारे में सोचूं. मुश्किल यह है कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहती और मेरे मम्मीपापा लवमैरिज के लिए हां नहीं कहेंगे, यह भी स्पष्ट है. मुझे लग रहा है कि मैं घर छोड़ कर कहीं दूर भाग जाऊं या किसी से शादी करनी ही है तो अपने मम्मीपापा के खिलाफ जा कर अपने बौयफ्रैंड से ही शादी कर लूं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं.

ये भी पढ़ें- मैंने अपनी बेटी को नाइटआउट पर जाने से मना किया था. वह मुझसे नाराज है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप की परेशानी सचमुच चिंतनीय है. 21वीं सदी में आ कर भी आप के मातापिता की रूढि़वादी सोच के बारे में जान कर बेहद दुख हुआ. आप अभी केवल 23 वर्ष की हैं और आप का शादी न करने का फैसला सही भी है. आप शादी करना ही नहीं चाहतीं तो ऐसे में अपने उस बौयफ्रैंड से शादी कर के भी आप कैसे खुश रह पाएंगी जिस से आप को प्यार भी नहीं. इस स्थिति में हो तो यही सकता है कि आप अपने मातापिता के खिलाफ जाएं लेकिन अपनी आजादी के लिए, अपने बौयफ्रैंड से शादी के लिए नहीं. आप का कैरियर आप की पहली प्राथमिकता है तो उसी पर फोकस करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...