सवाल
मेरी उम्र 23 वर्ष है और मैं एक लड़के से प्यार करती हूं जिस के साथ मैं ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. वह मुझ से शादी करने के लिए कह रहा है. लेकिन मैं ने कई बार उसे दूसरी लड़कियों के साथ मौजमस्ती करते देखा है. मेरी फैमिली काफी रिच है. आप ही बताएं कि मैं क्या करूं?
जवाब
सच्चा प्यार तो वह होता है जिस में हम एकदूसरे के प्रति सच्चे मन से समर्पित होते हैं और कभी उसे धोखा देने के बारे में नहीं सोचते. आप ने तो जिसे अपने मन के साथ तन भी समर्पित कर दिया, उस के बाद भी वह दूसरी लड़कियों के साथ मौजमस्ती कर रहा है तो इस का मतलब है कि उसे आप से नहीं, बल्कि आप के तन और आप की दौलत से प्यार है. तभी तो वह आप से शादी करने के लिए कह रहा है.
ऐसे में अगर आप खुद की जिंदगी को बरबाद नहीं करना चाहतीं तो इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखें. इसी में भलाई है वरना शादी के बाद उस की आप के होते हुए और लड़कियों से नजदीकियां न आप को जीने देंगी न मरने, इसलिए दिल से नहीं, बल्कि दिमाग से फैसला लें.
ये भी पढ़ें-मैं पति की छोटी छोटी गलतियों पर गुस्सा हो जाती हूं, मैं क्या करूं ?
ये भी पढ़ें...
समझें इशारे ताकि न मिले धोखा
भले ही आप एक नया रिश्ता शुरू कर रही हैं या फिर पहले से ही किसी रिश्ते में हैं और अपने प्रेमी को बहुत प्यार करती हैं, उस पर भरोसा करती हैं तो उसी भरोसे, प्यार और विश्वास की अपेक्षा आप उस से भी अवश्य करती होंगी. जब दो लोग एकदूसरे को पूरी ईमानदारी से चाहें तो जिंदगी बहुत खुशनुमा हो जाती है, लेकिन अगर दोनों में से एक भी स्वार्थपूर्ति और धोखा देने की राह पर चल निकलता है तो दूसरे साथी को समझने में देर नहीं करनी चाहिए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन