सवाल

मैं अपने घर पर रहना नहीं चाहती. मैं अपने औफिस के पास पीजी में रहना चाहती हूं. महीने में शायद 9-10 हजार रुपए खर्चे में लग जाएंगे जिस के लिए मैं तैयार हूं. मैं 24 साल की हूं और 26 तक शायद मेरी शादी भी हो जाएगी. मैं कभी अकेली नहीं रही. कालेज भी घर से पास ही था और औफिस भी ज्यादा दूर नहीं है. पर मैं अब अकेले रहना चाहती हूं. जिंदगी को इस तरह भी जी कर देख लेना चाहती हूं. प्रौब्लम यह है कि मेरे मम्मीपापा नहीं मानेंगे. उन्हें लगता है कि मैं बिगड़ जाऊंगी या किसी तरह के खतरे में पड़ जाऊंगी. क्या कहूं उन से कि वे मान जाएं?

जवाब

आप मम्मीपापा से कहिए कि दुर्घटना तो कभी भी कहीं भी किसी के साथ हो सकती है. उन का यह सोचना कि आप पीजी में रहने पर ही खतरे में पड़ेंगी, गलत है. आप बड़ी हैं, रोज औफिस जाती हैं और खुद को संभालना भी जानती हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी बेटी 2 साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. लेकिन अब वह घर वापस नहीं आ रही है, मैं क्या करूं ?

जिंदगी में पहली बार आप अपने बूते रहना चाहती हैं और यह आप को और अधिक आत्मनिर्भर ही बनाएगा. इतना विश्वास और भरोसा तो आप के मातापिता को आप पर दिखाना ही होगा. शादी के बाद भी तो आप पर अपने साथसाथ एक परिवार की भी जिम्मेदारी आ जाएगी, क्या तब वे टोकाटोकी करेंगे? लड़कियों को हमेशा पिता, भाई या पति के सहारे की जरूरत क्यों हो? आप मम्मीपापा को यह तर्क दीजिए. उन्हें आप से सहमति रखनी ही होगी. तब  भी न मानें, तो आप अपनी इच्छानुसार फैसला ले सकती हैं. वैसे, क्या आप के घर में बहुत से लोग हैं कि आप को मनमानी प्राइवेसी नहीं मिलती या आप का किसी ऐसे से संबंध है जो आप घरवालों से छिपा कर रखना चाहती हैं? ऐसा है, तो अलग रहने की जिद में कोई हर्ज नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...