सवाल

मैं पिछले 2 वर्षों से सिंगल हूं और अब जब मुझे एक लड़का पसंद आया है तो उस ने साफ कह दिया है कि वह रिलेशनशिप में नहीं आना चाहता. मैं उसे डेट करने के बारे में सोचती, उस से पहले ही उस ने साफ बता दिया कि वह मुझ में इंट्रैस्टेड तो है लेकिन कमिटेड नहीं होगा, वह फ्ंिलग चाहता है. मैं उसे चाहने लगी हूं तो क्या मुझे उस के साथ फ्ंिलग के लिए हां कर देनी चाहिए?

ये भी पढ़ें-मेरा पिछले महीने ब्रेकअप हुआ है जिससे मैं बहुत परेशान हूं मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

जवाब

ये भी पढ़ें-मुझे मेरे दोस्त की एक्सगर्लफ्रेंड से प्यार हो गया जब उसे पता चला वह दोस्ती तोड़ दिया क्या करूं?

वह आप को क्लीयर बता चुका है कि वह फ्ंिलग चाहता है, रिलेशनशिप नहीं यानी वह आप से शारीरिक व मानसिक सुख तो चाहता है पर बिना किसी रिलेशनशिप के. एक तरफ उसे आप से प्यार है या नहीं यह आप नहीं जानती. दूसरी तरफ आप हैं जो उसे चाहने लगी हैं. अगर आप सिर्फ और सिर्फ फ्ंिलग चाहती हैं किसी के साथ तो बेशक इस लड़के को हां कहिए लेकिन अगर आप अपनी फीलिंग्स के चलते यह सब करना चाहती हैं तो इतना समझ लीजिए कि बाद में बहुत तकलीफ होने वाली है. ये फीलिंग्स बढ़ती जाएंगी और वह तब यही कहेगा कि आप को प्यार में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि यह सब टैंपररी है. आप अपना दिल तुड़वा लेंगी और इस लड़के और इस प्यार से निकलने में न जाने आप को कितना समय लगेगा. फ्ंिलग के लिए तभी हां करें जब आप भी सिर्फ फ्ंिलग चाहती हों वरना न कह दें. अभी पीछे हटना आसान होगा, आगे चल कर नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...