सवाल
मेरी शादी को 8 महीने हुए हैं. मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं भी उन्हें बहुत प्यार करती हूं. मेरा स्वभाव कुछ अलग है. मैं उन की छोटीछोटी गलतियों पर गुस्सा हो जाती हूं. यों मेरा गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं रहता, क्योंकि वे मेरे साथ कुछ ऐसा कर देते हैं कि मेरी नाराजगी दूर हो जाती है.

आजकल मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही, जिस कारण मैं बातबेबात उन पर भड़क जाती हूं बाद में मुझे इस के लिए अफसोस भी होता है. पति ने कभी कोई शिकायत नहीं की. पर डरती हूं कि मेरी इस आदत की वजह से हमारे रिश्ते में खटास न आ जाए और मैं उन्हें खो न दूं. मैं क्या करूं बताएं?

ये भी पढ़ें-मेरी मम्मी हमेशा भाई को डांटती रहती हैं, वह गुमसुम भी रहने लगा है, मैं क्या करूं?

जवाब
अभी आप की शादी को साल भर भी नहीं हुआ और आप ने पति से लड़नाझगड़ना भी शुरू कर दिया. शादी के शुरुआती दिन तो प्यारमोहब्बत और रोमांस के लिए होते हैं, क्योंकि इस समय न तो संतान की कोई जिम्मेदारी होती है और न ही एकदूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय ही होता है. पर आप इस अनमोल समय को गंवा रही हैं.

ये भी पढ़ें-मेरे ऑफिस में एक दोस्त है जिससे मेरी मित्रता अच्छी है, लेकिन मेरी पत्नी बहुत शक करती है मुझपर क्या करूं?

पति की कोई बात या आदत बुरी भी लगती है तो उसे नजरअंदाज करना चाहिए. भले ही आप के पति अभी आप की बातों को अन्यथा नहीं ले रहे पर भविष्य में उन्हें आप का व्यवहार आहत कर सकता है. अत: अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. रही तबीयत खराब होने की बात तो अपनी बीमारी का इलाज कराएं ताकि रिश्ता दरकने न पाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...