Sexual Tips : मेरी उम्र 51 साल की है. मैं और मेरे पति अच्छा वैवाहिक जीवन जी रहे हैं. सैक्स लाइफ अच्छी है. मैं अब मेनोपौज के दौर से गुजर रही हूं. मेरे पति रोज मेरे साथ सैक्स करते हैं और मैं भी एंजौय करती हूं. लेकिन डर लग रहा है कि मेनोपौज से मेरी कामेच्छा खत्म न हो जाए और मेरे पति मुझ से खुश न रह पाएं. क्या मेरा ऐसा सोचना सही है?

यह सच है कि मेनोपौज के कारण महिलाओं की कामेच्छा कम हो जाती है या कई महिलाओं में यह बिलकुल खत्म हो जाती है लेकिन सभी महिलाओं के केस में ऐसा नहीं होता. महिलाओं में कुछ थोड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. कई रिसर्च में यह सामने आया है कि कुछ महिलाओं में मेनोपौज के बाद कामेच्छा और बढ़ जाती है. मेनोपौज का अनुभव व्यक्तिगत तौर पर अलगअलग हो सकता है. जबकि कुछ महिलाओं के अनुभवों में समानताएं हो सकती हैं.

अपनी समस्‍याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...