सवाल
मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं और हमारा 9 साल का एक बेटा है. मेरी वाइफ बहुत केयरिंग है. हम मिडिल क्लास से हैं, लेकिन जब से मेरी पत्नी की फ्रैंड मुंबई से दिल्ली आई है तब से उस के तेवर बदल गए हैं. वह बिना बताए उस के साथ लेटनाइट पार्टीज अटैंड करती है व शराब पीती है. मुझे व बेटे को अकेला छोड़ कर चली जाती है. मेरा घर बिखर रहा है. मैं अपने घर को बिखरने से कैसे रोक सकता हूं?
ये भी पढ़ें- पति मुझे छोड़कर चले गए हैं, मैं क्या करूं?
जवाब
आप की पत्नी अपनी फ्रैंड द्वारा दिखाए गए सपनों में जी रही है. उसे अपने घरपरिवार की चिंता नहीं है. ऐसे में आप पत्नी को वास्तविकता से परिचित करवाएं कि उस की घरपरिवार के प्रति जिम्मेदारी है जिसे उसे निभाना होगा. उसे यह भी समझाएं कि अगर वह इस तरह लेटनाइट पार्टीज में जा कर शराब पी कर घर लौटेगी तो बच्चे पर इस का बुरा प्रभाव पड़ेगा.
इस तरह का व्यवहार कुछ दिन चलता है और बाद में इस से ऊब होने लगती है. हर औरत को अपना घर चाहिए होता है, न कि पार्टियां.
ये भी पढ़ें- मेरे जीजाजी के मेरी छोटी बहन के साथ गलत संबंध बन गए हैं, मैं क्या करूं?