सवाल
मेरा भाई 26 साल का है. वह एक मल्टीनैशनल कंपनी में नौकरी करता है. घर में मम्मी हैं, पापा हैं और मैं हूं. दिक्कत यह है कि मम्मी हमेशा भाई को डांटती रहती हैं. इस बात से वह चिड़चिड़ा हो गया है. जबकि वह न तो कोई नशा करता है और न ही उस की कोई गलत आदत है. वह घरखर्च भी चला रहा है, फिर भी मम्मी उस के सिर पर दानापानी ले कर चढ़ी रहतीं हैं. अब तो वह गुमसुम भी रहने लगा है. मुझे डर है कि कहीं वह डिप्रैशन का शिकार न हो जाए. मैं उस की मदद कैसे कर सकती हूं?
जवाब
कई मांओं को बेटों से जरूरत से ज्यादा आशाएं होती हैं और पूरी न होने पर वे चिड़चिड़ी हो जाती हैं. मम्मी के इतने कठोर व्यवहार का कोई ऐसा कारण होगा ही. सब से पहले आप अपनी मम्मी से बात करें और उन से सारी बातें पूछें कि आखिर वे ऐसा क्यों करती हैं. मम्मी से यह भी पूछें कि क्या उन्हें कोई परेशानी है उस से. अगर है तो वे खुल कर बात करें. रोजरोज की चिकचिक से जाहिर तौर पर इंसान चिड़चिड़ा हो जाता है और उस पर डिप्रैशन हावी होने लगता है.
यदि मम्मी न समझें तो पापा से बात करें. हो सकता है पापा अगर मम्मी को समझाएं तो वे समझ जाएं. अपने भाई से कहें कि गुमसुम न रहे और जो कुछ भी मन में चल रहा है उस के बारे में खुल कर बात करे. इस समस्या का हल केवल बातचीत ही है.
एक मां ही पूछ सकती है ये 5 सवाल
व्यक्ति के जीवन की सबसे पहली गुरु एक मां ही होती है जो उसे चलना, हंसना, बोलना आदि सिखाती है. और बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए एक मां के लिए तो वह बच्चा ही रहता हैं. मां का प्यार बच्चों के लिए हमेशा वैसा ही रहता है जैसा बचपन में रहता है.
बड़े हो जाने पर आप मां की बातों को भूल सकते हैं लेकिन एक मां आपकी छोटी से छोटी बात को भी याद रखती है. आज हम आपको मां के पूछे गए उन सवालों को बताने जा रहे हैं जो एक मां की ममता को दर्शाते हैं और ये सवाल सिर्फ एक मां ही पूछती हैं. तो आइये जानते हैं उन सवालों को.
खाया या नहीं?
भले ही बच्चा कितनी भी देर से घर क्यों न आए लेकिन आपकी मां आपसे यह जरूर पूछेगी कि खाना खाया या नहीं.
मेरा बच्चा सबसे सुंदर
हर मां के लिए उसका बच्चा दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है. आपकी मां के लिए आप हमेशा राजा बेटा या रानी बिटियां ही रहेगें, जोकि उनके प्यार को दर्शाता है.
ये क्या पहना है?
जब भी आप कोई नया फैशन या कपड़े ट्राई करते हैं तो हर मां का सवाल होता है कि ये क्या पहना है. हर बच्चे की मां उनसे यह सवाल तो पूछती ही होगी.
आज क्या खाओगे?
बच्चे जब स्कूल या औफिस से वापिस आता है तो मां का सबसे पहला सवाल होता है आज क्या खाओगे. सिर्फ अभी ही नहीं अगर आप 50 साल के भी क्यों ना हो जाएं मां का ये सवाल हर बार यही रहेगा.
तबीयत ठीक है?
जितनी केयर मां कर सकती है उतना कोई भी नहीं कर सकता. ऐसे में आपके थोड़ा-सा बीमार पड़ने पर आपकी मां आपसे जरूर पूछेंगी कि तबीयत ठीक है. अगर आप थोड़ा-सा थक कर भी घर पहुंचेगे तो आपकी मां का यही सवाल होगा.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem