सवाल

मैं 42 वर्षीय गृहिणी हूं, पति ऊंचे और प्रतिष्ठित सरकारी पद पर हैं. एक बेटी व एक बेटा हैं, जो पढ़ाई करते  हैं. हमारे पास सब कुछ है मान सम्मान, पैसा और सबसे महत्वपूर्ण परिवार में सुख शांति. लेकिन पिछले 6 महीनों से मेरे दिल में अशांति और दिमाग में तनाव आता जा रहा है. वजह कालेज के जमाने का मेरा प्रेमी है. कुछ दिन पहले फेसबुक पर उससे औपचारिक हाय हेलो हुई थी लेकिन फिर लंबी लंबी चैटिंग और फोन पर भी बातें होने लगीं. एक बार फिर हम लोग चोरी छिपे एक मौल में मिले भी और पुरानी यादें ताजा कीं.

ये भी पढ़ें- मेरी शादी को 5 साल हुए हैं. मेरे पति मुझे मारते हैं, मैं क्या करूं?

जबाब

आप यह सही सोच रही हैं कि आप अपने पति को धोखा दे रहीं हैं. यह भी ठीक है कि पहले प्यार को भूलना मुश्किल होता है लेकिन लंबा सुखद वैवाहिक जीवन जीने के बाद गड़े मुर्दे उखाड़ना कतई बुद्धिमानी की बात नहीं. उससे चोरी छिपे मिलना और बातें करना अब आ बैल मुझे मार जैसी बात है. जरा सोचें कि इससे आप को क्या मिल रहा है और आगे क्या मिलेगा. अगर पति को इस बात का पता चला जिसकी  संभावनाएं ज्यादा हैं तो उन पर क्या गुजरेगी. हर पति सिलसिला फिल्म का संजीव कुमार नहीं होता जो पत्नी के पुराने प्यार को पचा ले.  बात उजागर हुई और उसने तूल पकड़ा तो पति तो पति आप जवान होते बच्चों से भी ज़िंदगी भर नजरें उठाकर बात नहीं कर पाएंगी और खुद की निगाह में गिरेंगी सो अलग.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...