सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. अपने बौयफ्रैंड के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही हूं. हमारे बीच सुरक्षित संबंध बनते थे. बौयफ्रैंड कंडोम का प्रयोग करता था. अब 7-8 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. मुझे डर है कि अगर सुहागरात को पति को यह पता चल गया कि मेरे शादी से पहले शारीरिक संबंध रहे हैं तो मेरी जिंदगी बरबाद हो जाएगी. मैं ने सुना है कि एक सर्जरी के द्वारा कोई भी लड़की खोई हुई वर्जिनिटी दोबारा पा सकती है. कृपया विस्तार से बताएं कि यह सर्जरी क्या है और इस का कोई साइड इफैक्ट तो नहीं?

जवाब

यों तो शादी से पहले सैक्स सुख अथवा शादी के बाद सैक्स संबंध बनाना महिला की इच्छा पर निर्भर करता है, मगर शादी पूर्व सैक्स संबंध बनाना आग में खेलने जैसा जरूर है.

बहरहाल, आप की शादी होने वाली है तो पिछली बातों को भूल कर शादी की तैयारी करें. शादी के बाद पति से अपने विवाह से पहले रहे सैक्स संबंधों का जिक्र भूल कर भी न करें. इस राज को राज ही रहने दें. साथ ही अपने उस बौयफ्रैंड से भी रिश्ता पूरी तरह खत्म कर लें. पति चाहे कितना ही आधुनिक खयालात का हो, यह पता लगने पर कि पत्नी शादी से पहले सैक्स संबंध बना चुकी है, कभी सहन नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- मैं अपने बेटी को घुमने के लिए मना करता हूं तो वो झगड़ने लगती है. मैं क्या करूं?

अपने मन से यह भय भी निकाल दें कि सुहागरात को संबंध बनाते समय आप के पति को यह पता लग जाएगा कि आप का कौमार्य भंग हो चुका है. आजकल साइकिल चलाने, रस्सी कूदने,

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...