सवाल
मुझे नेल पेंट्स का बेहद शौक है. मैं चाहती हूं कि मेरे नेल्स से नेलपौलिश जल्दी न उतरे. क्या कोई ऐसा नेल पेंट है, जो शाइन करने  साथसाथ लौंगलास्टिंग भी हो?

जवाब
शिमर, ग्लौस, ग्लिटर्स बेस्ड नेल पेंट्स के साथसाथ इन दिनों सोक औफ नेल पेंट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सोक औफ नेल पेंट जैल बेस्ड होता है, जो सिंगल कोट ही शाइन करता है, साथ ही लौंग लास्टिंग भी होता है.

इन दिनों नाखूनों के लिए खास चित्रकारी और मीनाकारी की जा रही है. इस में नाखूनों पर फूलपत्तियां, डौल्फिन, तितली आदि की डिजाइनें बनाई जाती हैं और ऊपर से स्टड्स लगा कर इन्हें और भी आकर्षक बनाया जाता है.

इस के अलावा आर्ट के तौर पर नाखूनों पर हीरेमोती या कुंदन जड़ कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नाखूनों को आभूषणों की तरह की सजाया जा सकता है और नाखूनों को एक विशेष सीलर्स द्वारा एक पारदर्शी परत चढ़ा कर सील भी किया जा सकता है.

इस से नाखूनों पर की गई चित्रकारी और मीनाकारी लगभग 1 माह तक पूरी तरह से सुरक्षित रहती है और उन की चमक भी बनी रहती है.

VIDEO : रेड वेलवेट नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...