सवाल
मैं 25 वर्षीय विवाहित युवक हूं. विवाह को 3 वर्ष हो चुके हैं. एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है. पत्नी के साथ विवाह के पहले 2 साल बहुत अच्छे या यों कहूं कि बहुत रंगीन थे. हम दोनों जी भर कर घूमेफिरे, दिनरात रोमांस में डूबे रहते. मेरे यारदोस्त हमें लवबर्ड कहते थे, क्योंकि हम हमेशा रोमांटिक मूड में रहते थे. लगता था कि हम ताउम्र यों ही रहेंगे पर 2 साल बीततेबीतते और बेटे की मां बनने के साथ ही पत्नी के व्यवहार में जमीनआसमान का फर्क आ गया.

अब उस की सैक्स में रुचि मानो समाप्त सी होती जा रही है. पहले जहां वह सहवास के लिए बेताब रहती थी, वहीं अब कतराती है और मेरे द्वारा प्रवृत्त होने पर भी विशेष उत्साह नहीं दिखाती. कई बार तो मुझे यों महसूस होता है कि मैं बलात्कार कर रहा हूं.

सहवास को भी वह अन्य कामों की तरह निबटाने का ही प्रयास करती है. ढूंढ़ता हूं कि पहली सी ऊष्मा, पहले जैसा उत्साह अचानक कहां खो गया? क्या सभी दंपतियों के साथ ऐसा ही होता है?

जवाब
थोड़ा व्यवहारिक हो कर सोचेंगे तो विवाह के प्रारंभिक वर्षों से बाद के समय की तुलना कर के मायूस नहीं होंगे. आप को समझना चाहिए कि विवाह के शुरुआती दिनों में आप लोग अलमस्त हो कर रोमांस इसीलिए कर पाए क्योंकि उस समय कोई जिम्मेदारी नहीं थी. आप को सिर्फ खुद नहीं, पत्नी के नजरिए से भी देखना चाहिए.

पहले गर्भावस्था के कठिन 9 महीने, फिर संतानोत्पत्ति और उस के बाद नन्हे शिशु की देखभाल. इन सब के साथ यदि पत्नी आप की थोड़ी अनदेखी कर देती है, अनजाने में ही सही तो आप को उस की परिस्थिति को समझना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...