अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मैं इंदौर का रहने वाला हूं और घर के पास ही मेरा एक छोटा सा कारोबार है. मेरे परिवार में मैं, मेरी पत्नी, मेरा एक बच्चा, मेरा छोटा भाई और साथ में मांबाप रहते हैं. मेरा और मेरी पत्नी का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था पर कुछ समय से मैं देख रहा हूं कि मेरी पत्नी मेरे भाई के साथ कुछ ज्यादा ही समय बिताने लगी है. वह मेरे भाई के साथ ही बाजार जाती है और अकसर जब मैं काम पर होता हूं तो उसी के कमरे में रहती है और वह भी दरवाजा बंद कर के. पहले मैं ने इस बात को नजरअंदाज किया पर मेरे साथसाथ मेरे घर वालों को भी पता चल चुका है कि मेरी पत्नी का अफेयर मेरे छोटे भाई से चल रहा है. ऐसे में मैं परिवार में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. मुझे क्या करना चाहिए ?
जवाब –
देवर और भाभी का रिश्ता बेहद पवित्र होता है, मगर यदि वे दोनों इस रिश्ते में अपनी सीमाएं लांघ चुके हैं तो आप की चिंता स्वभाविक है.
एक पति को अपनी पत्नी से सिर्फ यही चाहिए होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उस की पत्नी उस के साथ वफादार रहे पर यहां तो शायद आप की पत्नी के साथसाथ आप के सगे भाई ने भी आप को धोखा दिया है.
ऐसा भी हो सकता है कि जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ न हो लेकिन आप की पत्नी का आप के भाई के कमरे में दरवाजा बंद कर के रहना बिलकुल गलत है और इस से यही पता चलता है कि उन के बीच कुछ चल रहा है. देवरभाभी के साथ हंसीमजाक आम है मगर इस का मतलब यह कतई नहीं कि दोनों एक कमरे में दरवाजा बंद कर के रहें.
अगर यह नौर्मल होता और सिर्फ आप का शक होता तो हो सकता है कि आप के परिवार वालों को गलत न लगता पर अगर आप के मांबाप को भी लग रहा है कि यह सही नहीं है तो आप को सब से पहले अपनी पत्नी से बात करनी चाहिए.
आप को अपनी पत्नी को समझाना चाहिए कि वह जो कर रही है बिलकुल गलत है और अगर ऐसा ही चलता रहा और किसी बाहर वाले को पता चल गया तो आप की समाज में इज्जत बिलकुल खत्म हो सकती है.
आप उन्हें समझाइए कि आप दोनों का एक बच्चा भी है तो उन्हें यह सब करने से पहले सोचना चाहिए कि वह जो कर रही है बिलकुल गलत है. अगर फिर भी आप की पत्नी अपनी गलती नहीं मानती तो आप उन्हें धमकी दे सकते हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम दोनों अलग घर में रहने चले जाएंगे. अगर आप के घर में से किसी को परेशानी नहीं है तो कुछ दिन आप कोई अलग मकान ले कर भी रह सकते हैं जिस से कि आप की पत्नी का आप के भाई के साथ मिलना कम हो सके.
आप की पत्नी को समझना चाहिए कि आप के बच्चे पर इस का बहुत बुरा असर पड़ सकता है तो उन्हें अपने नाजायज संबंध खत्म करने ही होंगे. आप कोशिश कीजिए कि अगर आप के भाई की शादी की उम्र हो गई है तो उस की भी जल्द शादी करवा दीजिए जिस से कि वे अपने परिवार में मस्त हो जाए.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.