अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मेरी हाल ही में शादी हुई है और मेरे पति का काम शहर में है. इस वजह से मुझे और मेरे पति को गांव छोड़ कर शहर में शिफ्ट होना पड़ा. वैसे तो मुझे यह बात काफी अच्छी लगी क्योंकि मैं शुरुआत से ही अपने पति के साथ अकेली रहना चाहती थी. मेरी सासूमां गांव में रहती हैं लेकिन कुछ दिन पहले उन के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उन के ध्यान रखने के लिए गांव में कोई नहीं था जिस कारण वे हमारे साथ शहर में रहने आ गईं. मेरे पति को अपनी मां से बहुत प्यार है और जब से वे आई हैं तब से मेरे पति उन की बहुत अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. शुरुआत में तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई पर कभीकभी वे अपनी मां का ध्यान रखतेरखते उन्हीं के पास सो जाते हैं जोकि मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता. मैं रात को उन्हें मिस करती रह जाती हूं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
आप की परिस्थिति को अच्छे से समझा जा सकता है. क्योंकि आप की हाल ही में शादी हुई है और ऐसे में अपने पति के बिना सोना आप के लिए काफी मुश्किल हो जाता होगा पर आप को पति की फीलिंग्स की रिस्पैक्ट करनी चाहिए. आप की सास बीमार हैं और उन के पास उन की देखभाल करने के लिए कोई नहीं है तो ऐसे में आप के पति के अलावा कौन देखेगा उन्हें?
ऐसे में आप को अपने पति का साथ देना चाहिए और सास की सेवा करनी चाहिए. वे हमेशा के लिए तो आप के पास रहने नहीं आई हैं बल्कि अपनी परेशानियों के चलते आई हैं. आप यह सोचिए कि अगर आप की सास की जगह आप की खुद की मां होती तो आप को भी उन की उतनी ही चिंता होती जितनी आप के पति को अभी अपनी मां की है.
रही बात अपने पति को रात में मिस करने की तो आप इस बारे में अपने पति से बात कीजिए कि वे अपनी मां के सोने के बाद आप के पास आ जाया करें और जब तक आप के पति अपनी मां की सेवा कर रहे होते हैं तब तक आप भी उन के पास बैठें और अपनी सास का खयाल रखें.
ऐसे में आप के पति को भी खुशी होगी कि आप को भी अपनी सास की चिंता है और अगर आप उन के साथ रहेंगी तो वे सोएंगे भी नहीं और अपनी मां के सोने के बाद आप के पास आ जाया करेंगे.
इन छोटीछोटी बातों की वजह से अपनी वैवाहिक जिंदगी को खराब न होने दें क्योंकि यह सब तो जीवन का हिस्सा हैं और आप दोनों को ही एकदूसरे को समझना है और एकदूसरे का साथ देना है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.