सवाल
हम सब कालेज फ्रैंड्स का व्हाट्सऐप ग्रुप बना है. उस में हाल ही में मेरी एक्स गर्लफ्रैंड भी ऐड हो गई है. ग्रुप में सब बातें करते रहते हैं. मेरी एक्स गर्लफ्रैड की भी शादी हो गई है और मेरी भी. मैं तो उस से कोई बात नहीं करता लेकिन उस ने मेरे मोबाइल पर पर्सनल मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. मैं उस से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता लेकिन उस की बातों से लग रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं है और फिर से मेरे करीब आना चाहती है. लेकिन मैं अब अपने विवाहित जीवन में बहुत खुश हूं, पत्नी मुझ पर जान छिड़कती है. मैं भी उस से हर तरह से संतुष्ट हूं. आप ही बताएं कि मैं क्या करूं?
जवाब
आप ने अपने प्रश्न का जवाब खुद ही दे दिया है. आप खुद कह रहे हैं कि आप खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, फिर दोबारा से एक्स गर्लफ्रैंड से किसी भी तरह का कौंटैक्ट रखना मूर्खता होगी.
आप दोनों कालेज के दिनों में एकदूसरे से प्यार करते थे लेकिन शादी नहीं की. इस की कोई वजह तो रही होगी जो आप ने नहीं लिखी. खैर, कारण जो भी रहा होगा, लेकिन अब सब बदल गया है, आप दोनों शादीशुदा हैं.
वह आप के अनुसार अपने विवाहित जीवन से खुश नहीं लेकिन आप तो हैं. पुराने रिश्ते जब पीछे छूट जाते हैं तो उन्हें दोबारा जिंदा करने का कोई फायदा नहीं. आप के साथ अब आप की पत्नी की जिंदगी जुड़ी है. आप की प्राथमिकता पत्नी है. गर्लफ्रैंड के बारे में अब भी सोचना बेमानी होगा. उन का नंबर अपने मोबाइल में ब्लौक कर दें.
गर्लफ्रैंड की अब अपनी जिंदगी है और उसे जो देखना है वह खुद देखे. आप उस से दूर ही रहें. यही सब के लिए अच्छा है.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.