सवाल
मैं 24 वर्षीया युवती हूं. मेरा एक बौयफ्रैंड है. हम दोनों का रिलेशनशिप औफिस से शुरू हुआ. पिछले महीने जून में हमें 2 साल हो गए हैं. वह मुझे फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए फोर्स कर रहा है. मैं अभी इस में कम्फर्ट नहीं हूं. उसे मना करती हूं तो वह गुस्सा हो जाता है. मुझसे बात नहीं करता. कहता है कि जब करीब नहीं आना था तो रिश्ता बनाया क्यों.
मु?ो उस से प्यार है पर सोचती हूं कहीं इस वजह से रिश्ते खराब न हो जाएं, कभीकभी तो लगता है कहीं वह मु?ो यूज न कर रहा हो. आप ही बताइए मैं क्या करूं?
जवाब
रिश्ता कभी जोरजबरदस्ती से नहीं बनाया जा सकता. आप बता रही हैं कि आप बौयफ्रैंड के साथ सैक्स के लिए तैयार नहीं हैं, फिर भी वह फोर्स कर रहा है और तो और जब आप मना करती हैं तो गुस्सा अलग होता है तो यह बेहद गलत बात है.
सैक्सुअल रिलेशन 2 लोगों के बीच मर्जी से ही बनना चाहिए. जब तक दोनों तैयार नहीं तब तक इस तरह के रिश्ते में जाना ठीक नहीं. जहां जोरजबरदस्ती है वहां प्यार की गुंजाइश नहीं. अगर वह आप से सच में प्यार करता है तो उसे यह जानते हुए फोर्स तो बिलकुल नहीं करना चाहिए.
आप उस से क्लीयर बात करें कि सैक्सुअल इंटीमेसी का मतलब उस के लिए क्या है और वह आप दोनों के रिलेशनशिप के बारे में क्या सोचता है. यह जानें कि वह जब भी आप से बात करता है तो उस की बातों में सैक्स का जिक्र या इसी से जुड़ी बातें कितनी रहती हैं. बात करने के तरीके को नोट करें. वह आप से मिलने के लिए अधिकतर किन जगहों का चुनाव करता है. इन सब का ध्यान रखें.
अगर वह अधिकतर समय आप से सैक्स को ले कर ही बात करता है तो आप का संदेह कहीं न कहीं ठीक बैठता है कि वह आप को यूज करना चाहता है. ऐसे रिश्ते से निकलना बेहतर है क्योंकि ऐसे लोग कमिटेड नहीं रहते.
इन सब बातों को नोट करेंगी तो आप अपने संदेहों को दूर कर पाएंगी.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem