सवाल

हम 2 भाईबहन हैं. भाई जो 27 साल का हैमुझे से बड़ा है. उस की जल्दी ही अब शादी होने वाली है. घर में मैं मम्मीपापा की लाड़ली हूं और भाई भी मुझे बहुत प्यार करता है. मेरा पूरा ध्यान रखता है. किसी फ्रैंड के घर देररात पार्टी हो तो मुझे घर वापस लेने पहुंच जाता है. मुझे अपनी कोई बात मनवानी होती है तो भाई को बोलती हूं और वह मम्मीपापा को समझ कर मेरी जिद पूरी कर देता है.

भाई की अब शादी हो रही है तो मुझे लग रहा है कि अब भाई मुझे से दूर हो जाएगा. भाभी घर में सब की लाड़ली हो जाएगी. यह सोच कर बहुत दुख हो रहा हैभावी भाभी से जलन हो रही है. क्या करूं कि मन की उलझन और नकारात्मक भाव खत्म हो जाएं?

जवाब

आप के भाई की शादी होने वाली हैभाभी घर में आने वाली है तो भाभी के आने से आप को कई फायदे मिल सकते हैं. आप भी लड़की हैं. आप की भी शादी होनी है. आप भी किसी की भाभी बनेंगी तो फिर क्या आप अपनी ननद से अच्छा रिश्ता नहीं बनाना चाहेंगी. आप क्यों ऐसा सोच रही हैं कि आने वाली भाभी आप के सारे हक छीन लेगीभाई से आप को दूर कर देगीमायके में आप का रुतबा कम हो जाएगा.

जरा दूर की सोचिएमातापिता के बाद भाईभाभी ही रह जाएंगे जिन से आप का मायका होगा. इसलिए बेकार की बातें दिमाग से निकाल दें. भाभी को अपनी बैस्ट फ्रैंड बनाने की कोशिश कीजिएगा. आप भाभी के साथ सब वे चीजें कर सकती हैं जो अपनी खास सहेली के साथ किया करती हैंजैसे घूमनामूवी देखनानाइटआउट पर जानाशौपिंग करना. भाभी को अपनी बहन की तरह सम?ोंगीतो सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

भाभी की प्रौब्लम में उन का साथ देंगी तो भाभी भी आप की हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगी. ताली एक हाथ से नहीं बजतीइसलिए सभी को इज्जतप्यार देंगी तो वे भी आप को कई फायदे देंगी.  

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...