सवाल 

मैं हाउसवाइफ हूं, मेरी बच्ची 5वीं क्लास में पढ़ती है, मैं उस का पूरा ध्यान रखती हूं लेकिन पता नहीं क्यों उस की सुरक्षा को ले कर मैं चिंतित रहती हूं, उसे कहीं भी अकेला भेजनेजैसे फ्रैंड की बर्थडे पार्टीपिकनिकट्यूशन क्लास तक में मुझे डर लगा रहता है जब तक कि वह वापस नहीं आ जाती, मैं यह बात अपने पति से भी कहती हूं तो वे कहते हैं कि मैं कुछ ज्यादा ही पजैसिव हूं उसे ले कर, मुझे क्या करना चाहिए कि मेरी यह चिंता कुछ कम हो?

जवाब

आप की चिंता वैसे तो जायज है. आजकल का माहौल ही कुछ ऐसा है कि बच्ची को कहीं भी अकेला छोड़ते डर तो लगता ही है लेकिन इस डर के कारण हम उन्हें बक्से या ताले में बंद तो नहीं रख सकते.

जमाने के साथ चलना तो उसे सिखाना ही पड़ेगा और इस के लिए उसे अकेला छोड़ना भी पड़ेगा. लेकिन आप अपनी बच्ची को पूरी तरह से हिदायत दें कि चाहे कोई भी हो वह किसी की गोद में न बैठे. जब भी बच्ची अपने मित्रों के साथ बाहर जाए तो किसी तरीके से यह पता लगाएं कि किस तरह के गेम्स वह खेलती है. आप मेरा आशय सम?ा गई होंगी.

बच्ची को कभी भी एकल व्यक्ति के घर अकेले न जाने दें. कार्टून की सीरीज को पहले खुद देखिए. इन दिनों इन में से बहुत सी सीरीज में पोर्नोग्राफिक चीजें होती हैं. उस को यौनशिक्षा अवश्य दें अन्यथा कई बार बच्चे गलत जगह से कुछ भी अधकचरी जानकारी हासिल कर लेते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...