सवाल

मैं 21 वर्ष का हूं और पिछले 7 महीनों से अपनी क्लासमेट के साथ रिलेशनशिप में हूं. मेरी गर्लफ्रैंड और मैं एकसाथ ज्यादा टाइम स्पैंड नहीं करते क्योंकि हमारे बीच में अब भी एक झिझक है जो जाने का नाम ही नहीं ले रही. हमारे इंटीमेट मोमैंट्स काफी रोमांटिक होते हैं जिन के बारे में हम दोनों बातें भी करते हैं. जब वीडियो कौल पर बात होती है तो वह बेहद खुश हो जाती है और हम एकदूसरे को देख कर बस मुसकराते ही रहते हैं. लेकिन कालेज में हम दोनों एकदूसरे से ज्यादा बात नहीं करतेन ही हाथ पकड़ते हैं और न रोमांटिक होते हैं. यह झिझक कैसे खत्म करें?

ये भी पढ़ें- मेरे घर पर रिश्तेदारों का तांता लगा रहता है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ थोड़ा रिलैक्स्ड महसूस करने की जरूरत है. हर समय आप रोमांस के बारे में नहीं सोच सकते. एक ही क्लास में होने के कारण हो सकता है उसे अपने दोस्तों और बाकी क्लासमेट्स के सामने आप से बात करने में हिचक होती हो और वह सोचती हो कि पहले आप बात करें तब वह करेगी. इस तरह की चीजें अकसर हो जाती हैं, इन्हें बात कर आसानी से सुलझाया जा सकता है. आप क्लास ओवर होने के बाद उस के साथ कैंटीन में जा बैठ सकते हैं, ग्राउंड में घूम सकते हैं या लाइब्रेरी में जा साथ में कुछ पढ़ सकते हैं. रिलेशनशिप का मतलब सिर्फ सैक्स, इंटीमेसी और रोमांस ही नहीं है. इस झिझक का कारण यही है कि लव मेकिंग के समय तो आप दोनों के बीच स्पार्क है लेकिन नौर्मली नहीं है क्योंकि आप हमेशा ही गर्लफ्रैंड और बौयफ्रैंड की तरह बिहेव करना चाहते हैं जोकि संभव नहीं है क्योंकि हर समय रोमांस बोरिंग और इरिटेटिंग लगने लगता है. झिझक तभी जाएगी जब आप दोनों एकदूसरे के साथ नौर्मल क्लासमेट्स जैसी बातचीत करेंगे और हैंगआउट भी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...