सवाल
मैं बहुत ही अच्छी पोस्ट पर काम करता हूं. मेरी उम्र 32 वर्ष है. मेरा एक सहकर्मी है जो उम्र में भले ही काफी बड़ा है लेकिन उस से मेरी काफी बनती है. मेरा उस के घर में काफी आनाजाना है. उस के घर में उस की मौसी की लड़की रहती है जो जौब कर रही है. उसे मैं जब भी देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उसे चाहने लगा हूं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
वैसे इस में कोई बुराई नहीं है कि आप जिसे चाहने लगे हैं उस से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन शादी की बात आगे बढ़ाने से पहले अच्छी तरह सोच लें कि आप उस लड़की के बारे में व उस के परिवार के बारे में कितना जानते हैं. अगर लड़की ने आप में रुचि दिखाई है तो ठीक है वरना उस मामले को ठंडा पड़ा रहने दें.
ये भी पढ़ें…
पहले मिलन को कुछ इस तरह से बनाएं यादगार
अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ पहले मिलन को यादगार बनाना चाहती हैं तो आप को न केवल कुछ तैयारी करनी होंगी, बल्कि साथ ही रखना होगा कुछ बातों का भी ध्यान. तभी आप का पहला मिलन आप के जीवन का यादगार लमहा बन पाएगा.
करें खास तैयारी: पहले मिलन पर एकदूसरे को पूरी तरह खुश करने की करें खास तैयारी ताकि एकदूसरे को इंप्रैस किया जा सके.
डैकोरेशन हो खास: वह जगह जहां आप पहली बार एकदूसरे से शारीरिक रूप से मिलने वाले हैं, वहां का माहौल ऐसा होना चाहिए कि आप अपने संबंध को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.