सवाल

मैं कई महीनों से अपने बौयफ्रैंड के साथ रिलेशनशिप में हूं. हम दोनों एकसाथ बहुत खुश हैं. वह मुझे समझता भी है और मेरा खयाल भी रखता है. लेकिन, उस का परिवार लवमैरिज में यकीन नहीं करता. उस की शादी तक मैं उस के साथ रहना चाहती हूं. पर कभीकभी सबकुछ बहुत अटपटा और मीनिंगलैस लगने लगता है. क्या मुझे उस से अलग हो जाना चाहिए?

जवाब

आप सबकुछ जानती हैं और सम झती भी हैं. आप यह भी जानती हैं कि आप को उस से अलग होने पर तकलीफ होगी, फिर चाहे अलग अभी हों या बाद में. लेकिन, अगर वह कुछ सालों में किसी और से शादी कर लेगा, तो क्या वह आप के बिना खुश रह पाएगा? हो सकता है आप दोनों के इस प्यार के चलते वह भी शादी के बाद खुश न रहे और न अपनी पत्नी को खुश रख सके. आप भी शायद तब अपनी शादी के बारे में सोच रही होंगी और आप की शादी भी बस सम झौता बन कर रह जाएगी. इतने कौंप्लिकेटेड फ्यूचर से तो बेहतर है कि आप अभी उस से अलग हो जाएं. कुछ दिन तकलीफ होगी, कुछ महीने तकलीफ होगी, कुछ साल तकलीफ होगी लेकिन कम से कम आप दोनों का फ्यूचर समझौता नहीं बनेगा.

ये भी पढ़ें- मैं रिलेशनशिप में कमिटेड नहीं होना चाहता. मैं क्या करूं ?

ये भी पढ़ें-  

आमतौर पर इंसान का स्वभाव नहीं बदलता. मगर जब किसी की शादी हो जाती है, तो उसे अपने पार्टनर की खुशी की खातिर अपना स्वभाव बदलना चाहिए, तभी दांपत्य में मधुरता आ पाती है वरना अपने स्वभाव, आदतों और व्यवहार के प्रति अडि़यल रवैया रखने से दांपत्य में दूरियां बढ़ती जाती हैं. आप के समक्ष भी यह नौबत न आए इस के लिए छोड़ें ये आदतें:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...