सवाल
मेरी दोस्त और मैं एकदूसरे से काफी ओपनली बात किया करते थे जिस के चलते हम ने एकदूसरे से सैक्सटिंग कर ली और उस के बाद किस भी. हालांकि, उसे फिर से किस करने का मन तो है लेकिन मैं कमिटेड नहीं होना चाहता. मैं सोच रहा हूं कि उस के साथ कुछ दिन रिलेशनशिप में आ जाऊं जिस से कुछ दिन बाद ब्रेकअप हो भी गया तो कोई नहीं, कम से कम हम दोस्त तो रहेंगे ही. उस के मन में मेरे लिए फीलिंग्स हैं जो बीच में आ रही हैं. क्या मुझे उस से रिलेशनशिप के लिए पूछना चाहिए ?
ये भी पढ़ें- मुझे दूसरी शादी करने के बाद काफी अफसोस हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
आप की सोच इस सिचुएशन में सरासर ?गलत है. आप इस बात से तो वाकिफ होंगे ही कि फीलिंग्स हर्ट होती हैं तो व्यक्ति को दुख होता है, दर्द और तकलीफ होती है. आप अपनी दोस्त को हर्ट करने की बात कर रहे हैं और उस की फीलिंग्स की रिस्पैक्ट ही नहीं कर रहे, यह कितनी गलत बात है, यह रियलाइज कर रहे हैं आप? आप का उसे किस करने का मन है और यकीनन उस का भी होगा, लेकिन आप उस के लिए कुछ फील नहीं करते और वह करती है. आज नहीं तो कल आप दोनों अलग हो जाएंगे, दोस्ती खत्म हो जाएगी और उस का दिल टूट जाएगा.
अपनी दोस्ती को पहले जैसा नहीं, तो बचाए रखने के लिए ही सही, किस से आगे न बढ़ें. एकतरफा फीलिंग्स के साथ फ्रैंड्स विद बेनिफिट्स भी नहीं हो सकता. बेहतर है आप अपना ‘लस्ट’ कहीं और डाइवर्ट कर दें.