सवाल
लवमेकिंग में वे बहुत बुरे हैं. शादी हुए 2 साल हो चुके हैं. मेरी अरेंज मैंरिज हुई थी. शादी से पहले जब हम मिले थे तो हम ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को ले कर कुछ खास बातचीत नहीं की थी और हमारे रिलेशनशिप पर कोई फर्क भी नहीं पड़ा है. मेरी बस, एक परेशानी है कि उन के प्यार में कोई पैशन नहीं है.
शादी से पहले मेरे 2 बौयफ्रैंड्स रह चुके हैं. बौयफ्रैंड से तो मैं कह देती थी उसे क्या, कैसे करना है, क्या नहीं लेकिन पति से यह कहने में झिझक होती है. अगर उन्होंने यह गलत तरीके से ले लिया और इस से हमारे रिश्ते पर फर्क पड़ा तो सिचुएशन बिगड़ भी सकती है.
जवाब
यह अच्छी बात है कि आप दोनों एकदूसरे की पास्ट रिलेशनशिप के बारे में कुछ खास बातचीत नहीं करते क्योंकि यकीनन इस से आप के प्रैजेंट पर असर पड़ सकता है लेकिन आप का अपने पति से अपनी सैक्सुअल लाइफ डिस्कस न करने की तुक समझ नहीं आई. वे आप के पति हैं और आप उन की पत्नी. अगर आप उन से खुल कर अपनी इच्छाएं व्यक्त नहीं करेंगी तो किस से करेंगी.
आप को इस बारे में अपने पति से बात करनी चाहिए. बात की शुरुआत छोटीछोटी चीजों से कीजिए, जैसे ‘किस’ आदि. यदि वे इतने से ही समझ जाएं तो आप उन की परफौर्मैंस को ले कर भी सहजता से बात कर सकती हैं. अभी आप दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआती स्टेज है. जरूरी है कि आप अभी से ही एकदूसरे को समझाने लगें और इस फेज को एंजौय करें.