सवाल

मेरी उम्र 28 साल है और शादी के 3 महीने हुए हैं. ससुराल अच्छी है. संपन्न है. मैं घर की इकलौती बहू हूं. कोई ननददेवर नहीं है. पति इकलौते पुत्र हैं. मेरी सास वैसे तो अच्छी हैं लेकिन जबजब मैं अपने मायके जाती हूंउन का मुंह बन जाता है. शादी हो गई है तो क्या मैं अपने मायके जाना छोड़ दूं. मैं भी अपने मातापिता की इकलौती बेटी हूं. मैं उन का ध्यान नहीं रखूंगी तो कौन रखेगा. आप ही बताएक्या करूं कि ससुराल और मायके में तालमेल बैठा सकूं?

जवाब

आप के पति इकलौते बेटे हैं तो जाहिर सी बात है कि ससुराल में आप इकलौती बहू हैं. यह एक कारण भी हो सकता है आप की सास की नाराजगी का. क्योंकि आप के जाने से वे अकेलापन महसूस करती होंगी. लेकिन एडजस्ट तो आप की सास को भी करना है और आप को भी.

आप जो कर सकती हैंजो आप के हाथ में हैहम उस की बात करते हैं. अब आप के साससुर घर में अकेले हैं तो कभीकभी अपने मम्मीपापा को अपनी ससुराल में बुला लिया कीजिए. समधियों के बीच बातचीत होगी तो आपसी प्यार बढ़ेगा. वे सब हमउम्र हैं. उन्हें आपस में बात करनाहंसीमजाक करना अच्छा लगेगा. इस दौरान आप को ध्यान देना है कि अपने मम्मीपापा का ध्यान रखते हुए सासससुर को इग्नोर नहीं करना. बल्कि अपने मम्मीपापा को भी समझा दें कि आप की ससुराल में आ कर वे ज्यादा दखलंदाजी न करें बल्कि समधियों की तारीफ करें, जैसे हमारी बेटी बड़ी खुशकिस्मत है कि उसे आप जैसे सासससुर मिले. हमारी बेटी आप दोनों की खूब तारीफ करती हैआप दोनों से मिल कर स्कूलकालेज वाली फीलिंग आ जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...