सवाल

मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका हूं और कालेजटाइम से मेरी गर्लफ्रैंड है. हम दोनों एकदूसरे को बहुत पसंद करते हैं और कैरियर सैट करने के बाद शादी करने का निर्णय कर चुके हैं. मेरी गर्लफ्रैंड एडवांस स्टडी के लिए लंदन गई है पिछले महीने. अब हम दोनों फोन पर ही बातें करते हैं. कालेज में तो रोज मिलते थे. ढेरों बातें करते थे लेकिन फोन पर अब मुझे समझ में नहीं आता कि क्या बात करूं.

मैं सोचता हूं कि उस से ऐसी क्या बातें करूं कि वह मीलों दूर बैठी हुई भी रोमैंटिक हो जाएहमारा प्यार दूर रहते हुए भी बरकरार रहे और हमें ऐसा फील हो जैसे हम साथसाथ बैठ कर बात कर रहे हैं.

जवाब

आप भी कैसी बातें कर रहे हैं. कालेजटाइम से गर्लफ्रैंड बना रखी है और हम से पूछ रहे हैं कि उस से रोमांटिक बातें कैसे करें. फोन पर क्या कालेज में आप दोनों कोई रोमैंटिक बातें नहीं करते थे या मामला टांयटांय फिस्स था.खैरआप फोन पर रोमांस करना चाहते हैं तो उन की तारीफ करें. किसी ऐसी चीज को ले कर गर्लफ्रैंड को कंप्लीमैंट दीजिए जो उस में खास हो. उस के व्यक्तित्वउस के रूपरंग और उस के टैलेंट की प्रशंसा कीजिए.

इस के अलावा आप अपनी गर्लफ्रैंड से मैसेज में चैट कर सकते हैं. आजकल तो वीडियोकौल का जमाना है आप वीडियोकौल पर उत्तेजित करने वाली बातें कर सकते हैं.

आप जिन डेट्स पर जाएंगेउन की योजना बताइए. अगर आप अभी साथ नहीं भी रह सकते हैंतब कम से कम जब आप भविष्य में साथ होंगे तब क्या करेंगेइस की योजना तो बना ही सकते हैं. अपनी कल्पना की छुट्टियों को साथ बिताने की योजना बनाइए और अपनी कल्पना की उड़ान को दूर तक जाने दीजिए. अगर आप कहीं भी जा सकते हो तब आप कहां जाएंगे. सागर तट परक्रूज परपहाड़ों पर एक योजना बना डालिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...