सवाल

मैं अपनी 2 बेटियों के साथ रहती हूं, सिंगल मदर हूं, दोनों बेटियों की जिम्मेदारी मुझ पर ही है. मैं सरकारी नौकरी में हूं, दोनों बेटियों को मैं ने अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की है. मेरी छोटी बेटी 17 साल की है और बड़ी 22 की. छोटी बेटी अकसर टिकटौक पर वीडियो बनाया करती थी. अपना सारा समय वह टिकटौक पर वीडियो बनाने या बाकी लोगों की वीडियो देखने में बरबाद करती है. मैं उस से कुछ कहती हूं या बड़ी बेटी कुछ कहने की कोशिश करती है तो वह सुन कर भी अनसुना कर देती है. क्या करूं, समझ नहीं आता.

ये भी पढ़ें-मैं जानना चाहती हूं कि क्या मैं अपने मौसी के लड़के से शादी कर सकती हूं?

जवाब

आप अपनी बेटी को समझाइए कि यह उम्र पढ़ने या किसी स्किल को डैवलप करने की है. स्किल डैवलपमैंट ही उसे आगे कैरियर में मदद करेगी. टिकटौक टाइमपास के लिए तो अच्छा है लेकिन सारा समय उसी में व्यर्थ करना ठीक नहीं है. हो सकता है वह यह बात अभी न समझे लेकिन एक मां के रूप में यह आप का कर्तव्य है कि आप उसे समझने पर मजबूर करें.

ये भी पढ़ें-मैं अपने देवर से काफी घुलमिल गई हूं जो मेरे पति को बिलकुल भी पसंद नहीं है, मैं क्या करूं ?

आप उसे कोई क्लास या कोर्स जौइन करा दीजिए जिस से उस का ध्यान बेकार की चीजों से खुदबखुद बंट जाएगा. जरूरी नहीं कि वह कोर्स पढ़ाई से ही संबंधित हो. आप उसे उस की पसंद की किसी एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी की क्लास में भी डलवा सकती हैं. इस के अलावा उस के इंटरनैट यूसेज पर रोक लगा सकती हैं. बच्चे सोशल मीडिया पर ही सारा समय न लगे रहें, इस का ध्यान रखना भी जरूरी
है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...