सवाल
मेरी उम्र 32 वर्ष है, कई दिनों से मैं महसूस कर रही हूं कि मेरे पति मेरी पड़ोसिन में रुचि ले रहे हैं. यहां तक कि उन्हें अपनी 2 वर्ष की बेटी से भी लगाव नहीं है. मैं परेशान हूं, सोचती हूं कि कहीं उन का पड़ोसिन से चक्कर तो नहीं चल रहा. मैं उन को कहांकहां नोटिस करूं, क्योंकि वे दोनों एक ही औफिस में काम जो करते हैं. आप ही बताएं कि मैं अपने शक को कैसे दूर करूं?
गलतफहमियां जब रिश्तों में जगह बनाने लगें
जवाब
मन तो दुखता ही है, जिसे आप सब से ज्यादा चाहें और जिस की खातिर आप अपना सबकुछ छोड़ दें वह धोखा देने लगे. आप हिम्मत रखें और कुछ दिन पति की गतिविधियों पर अच्छे से नजर रखें और जब क्लीयर हो जाए कि उन का पड़ोसिन के साथ सच में अटैचमैंट बढ़ रहा है तो प्यार से समझाएं कि आप की 2 साल की बेटी है जिस के प्रति आप की ढेरों जिम्मेदारियां हैं. आप इस तरह अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने लगेंगे तो कैसे चलेगा. आप की इन बातों का असर अगर उन पर हो जाए तो अच्छा है, वरना सख्ती का रुख अपना कर बता दें कि आप यह सब सहन करने वाली नहीं हैं.
ये भी पढ़ें...
राधा और अनुज की शादी को 2 वर्ष हो चुके हैं. राधा को अपनी नौकरी की वजह से अकसर बाहर जाना पड़ता है. वीकैंड पर जब वह घर पर होती है, तो कुछ वक्त अकेले, पढ़ते हुए या आराम करते हुए गुजारना चाहती है या फिर घर के छोटेमोटे काम करते हुए समय बीत जाता है.