सवाल
मैं 23 साल की हो गई हूं. मुझे बौयफ्रैंड बनाए हुए 3 महीने हुए हैं. वैसे तो हम दोनों ही एकदूसरे को बहुत चाहने लगे हैं लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि इस रिश्ते में मेरा एफर्ट 100 फीसदी है जबकि उस का 80 फीसदी. मैं चाहती हूं कि वह भी मुझे उतना ही चाहे जितना मैं उसे चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वह हमेशा मुझसे खुश रहे. उस के दिमाग में मेरा खयाल रहे. इस के लिए मुझे क्या करना होगा?
जवाब
देखिए, जैसे कि आप कह रही हैं कि इस रिश्ते में आप का प्रयास 100 फीसदी है और उस का 80 फीसदी तो सब से पहले किसी भी तरह से यह जरूर जान लें कि वह आप को ले कर सीरियस है भी या नहीं. उस को खुश रखने की कोशिश भी तभी कारगर होगी जब वह भी आप से उतना ही प्यार करता हो जितना कि आप. जबरदस्ती से कुछ नहीं होगा.
चलिए मान लेते हैं कि वह आप से प्यार करता है और आप उसे हर तरह से खुश रखना चाहती हैं ताकि वह सिर्फ और सिर्फ आप का ही हो कर रहे तो कुछ बातों को ध्यान में रखें. सब से पहले तो उसे इस बात का एहसास कराने के लिए उस के काम, पढ़ाई, गुण की तारीफ करें. वह आप के लिए जो काम करता है उस की सराहना करें. दूसरी बात यह कि उसे बांधने की कोशिश बिलकुल मत कीजिए. यदि आप को उस की कोई बात पसंद नहीं आ रही तो बेशक उस से कहो, सम?ाओ, बाकी उस के ऊपर छोड़ दो कि वह क्या करता है.
तीसरी बात, आप जब भी उस से मिलें, फोन पर कम उस पर ध्यान ज्यादा रखें. उस से आंखों में आंखें डाल कर बात करें और हमेशा नहीं लेकिन कभीकभी बौयफ्रैंड से प्यारभरी बातें करें. इस से आप का प्यार बौयफ्रैंड को दिखता रहेगा.
आप उस के लिए कुछ स्पैशल कीजिए कभीकभी, जैसे कि आप उस के लिए उस की मनपसंद डिश बना सकती हैं, कोई गिफ्ट दे सकती हैं आदि.
कभीकभी आप को अपने बौयफ्रैंड के साथ रोमांटिक पल भी बिताने चाहिए. इस तरीके को अच्छे से करने पर लड़का आप से हमेशा खुश रहेगा, पर इस तरीके को कभीकभी करने की ही सोचना ताकि लड़के को आप के प्यार का एहसास होता रहे.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem