सवाल
मैं 53 वर्षीया महिला और 2 बेटों और 2 बेटियों की मां हूं. मेरे 3 बच्चों की शादी हो चुकी है और चौथे की होनी बाकी है. मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में हुई है और मैं चाहती हूं कि मेरे छोटे बेटे की शादी बड़े बेटे की ससुराल में ही हो. मेरी बहू की बहन मेरे बेटे के लिए बहुत ही सही है और मेरे बेटे को बहुत पसंद भी है. लेकिन, मेरी बहू के मायके वाले यह कह कर बात टालते रहते हैं कि उन की बेटी अभी बस 21 साल की है और पढ़ाई कर रही है. मैं ने अपनी बहू से भी कहा है कि अपने घर में बात करे लेकिन वह भी आनाकानी करती रहती है. मुझे समझ नहीं आता कि बहू के घर वालों को अपनी दोनों बेटियों को एक ही घर में ब्याहने में क्या दिक्कत है. कुछ उपाय बताइए.
जवाब
आप की बातें सुन कर पहले तो मैं आप को यही कहना चाहूंगी कि एक ही घर में बेटे या बेटियों की शादी करना जरूरी नहीं है. जरूरी नहीं कि एक घर के दोनों ही बेटे एक ही घर की दोनों बेटियों के लिए कुशल हों. आप की बहू आनाकानी कर रही है या उस के घरवाले बहाने बना रहे हैं तो इस का साफ सीधा सा अर्थ यह है कि वे नहीं चाहते कि उन की दूसरी बेटी की शादी भी आप ही के घर में हो. और यकीन मानिए इस में कुछ गलत भी नहीं है.