सवाल
मैं 26 वर्षीय युवती हूं. शुरू से ही काफी खुले विचारों की रही हूं, इसलिए जो भी मुझे अच्छा लगता है करती हूं. उस का क्या परिणाम होगा बगैर इस की चिंता किए. यही कारण है कि मैं जब स्कूल में पढ़ती थी तभी मैं ने लड़कों से न केवल दोस्ती की वरन सैक्स का भी भरपूर आनंद उठाया. शुरू में 4-5 बार गर्भ ठहरा तो गर्भपात करा लिया. मगर उस के बाद बिना कोई सावधानी बरते मैं ने अपने एक बौयफ्रैंड के साथ बरसों तक शारीरिक संबंध बनाए. पर फिर गर्भ न ठहरा.
अब शादी की उम्र होने पर मैं ने शादी करने का मन बनाया है. मेरा मंगेतर भी मेरा बौयफ्रैंड रहा है. मैं शादी अपनी मरजी से कर रही हूं. पर समस्या यह है कि कई सालों तक मैं ने अनगिनत बार सहवास किया बिना कोई एहतियात बरते, बावजूद इस के मुझे कभी गर्भ नहीं ठहरा.
मैं जानना चाहती हूं कि शुरू में 4-5 बार दवाओं से गर्भपात कराने की वजह से कहीं मुझ में कोई शारीरिक खराबी तो नहीं आ गई है, जिस वजह से मैं कंसीव नहीं कर पा रही? बताएं क्या वजह है? क्या मैं भविष्य में कभी मां नहीं बन पाऊंगी? यदि ऐसा है तब तो मेरा शादी करना ही बेमानी होगा.
मैं ने अपने मंगेतर को भी इस बाबत कुछ नहीं बताया. आजकल तो वह जब भी सहवान की इच्छा व्यक्त करता है मैं खीज उठती हूं. मेरे बदले रवैए से वह भी हैरान है. बताएं क्या करूं?
जवाब
छोटी उम्र में ही लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने और वह भी 2-4 बार नहीं वरन वर्षों तक और गर्भवती हो जाने पर चोरीछिपे अनापशनाप दवाओं से गर्भपात का फैसला लेना जोखिम भरा हो सकता था, आप किसी यौन रोग की शिकार हो सकती थीं.