सवाल
मेरी उम्र 22 साल है. मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं. कुछ दिनों पहले एक लड़की ने मुझे प्रपोज किया था लेकिन मैं ने उसे मना कर दिया. मैं ने उसे बता दिया कि मैं किसी और से प्यार करता हूं. फिर भी वह मानती नहीं है और बारबार मुझे कौल करती है. मैं अपनी गर्लफ्रैंड को धोखा नहीं देना चाहता?
जवाब
आप ने शुरुआत से ही उस लड़की को धोखे में नहीं रखा और सब सचसच बता दिया, यह अच्छा है. अगर वह आप के बारबार समझाने पर भी न समझे तो उसे सख्त लहजे में समझाएं कि आप के बारे में वह सोचना छोड़ दे क्योंकि आप किसी और के प्रति सीरियस हैं और जोरजबरदस्ती से किसी को हासिल नहीं किया जा सकता. इसलिए वह बारबार कौल कर के आप को परेशान न करे.
ये भी पढ़ें...
शादी से पहले अपने पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज
अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज. आप पहलें अपने पार्टनर को पूरा तरह जानने की कोशिश करते हैं जिससे कि शादी के बाद उसे समझनें में ही आधा वक्त न निकल जाए. अरेंज मैरिज की बात करे तो आप और आपकी पार्टनर दोनों ही अनजानें सफर में चल पडते है. पहलें जमाने की बात करें तो शादी से पहले मिलना भी बड़ी मुश्किल का काम था लेकिन इस जमानें में इस सफर को आसान बनानें के लिए सगाई का दौर शुरू हो गया जिससे की आप एक-दूसरें के ठीक ढंग से पहचान सकें, एक-दूसरें की आदतो, पसंद-नापसंद के बारें में जान सके. माना जाता है कि अरेंज शादी में प्यार शादी के बाद और लव मैरिज में शादी से पहले प्यार होता है.