बिहार के बेगूसराय में 9 मार्च को कन्हैया ने पर्चा दाखिल किया तो उन के पीछे उमड़ी बेतहाशा भीड़ ने पटना से ले कर दिल्ली तक को चौंका दिया. चौंकाया ही नहीं बल्कि भयभीत कर दिया. बौलीवुड से ले कर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कई छात्र नेता बेगूसराय में कन्हैया की रैली में नजर आ रहे थे. रैली में जिग्नेश मेवाणी, गुरमेहर, स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, शेहला राशिद जैसे पोपुलर चेहरे मौजूद थे. जिधर देखो उधर ही भीड़ लाल झंडों के साथ नजर आ रही थी.

कन्हैया बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं और भाजपा के गिरिराज सिंह उन के सामने हैं.

गिरिराज सिंह बेगूसराय से मौजूदा सांसद हैं. माथे पर तिलक और जुबान पर हिंदुत्व का जाप करने वाले गिरिराज सिंह का बड़बोलापन सुर्खियों में रहा है. इन दोनों नेताओं के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार फरवरी 2016 से उस वक्त से सुर्खियों हैं जब उन पर कश्मीर की कथित आजादी के नारे लगाने के आरोप चस्पा हुए थे और बाद में देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया था. हालांकि बाद में उन की जमानत हो गई थी.

कन्हैया तब से केंद्र सत्ता की ताकत से टक्कर ले रहे हैं. भाजपा और संघ के विचारों को लगातार चुनौती दे रहे हैं. सत्ता भी उन ने घबरार्ई हुई है इसलिए झूठों की सेना को यह चेहरा रास नहीं आ रहा है. वह कट्टरपंथियों के लिए किरकिरी बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्वांचल में मोदी मैजिक के बजाय निरहुआ इफेक्ट का सहारा

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...