“राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद की एक समिति से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 12 सदस्यों द्वारा बार-बार आसन के समीप आकर नारे लगाकर और सदन की कार्यवाही बाधित करके कथित रूप से विशेषाधिकार का हनन करने के मामले की जांच करने को कहा है.” संपूर्ण खबर पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि यह बेवजह की कवायद शुरू हो रही है . लाख टके का सवाल है कि अगर विपक्ष विरोध प्रदर्शन भी नहीं करेगा तो फिर किस तरह अपनी भावनाओं को देश के समक्ष कैसे रखेगा.ऐसे में तो एक जांच आयोग सम्मानीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ भी बन सकता हैं राजनीति में आने के बाद और भाजपा के संरक्षण में आपके संपूर्ण कार्य व्यवहार को अगर देखा जाए तो कई फैसले और बातें ऐसी हैं जो जांच का विषय हो सकती हैं. आपने भी तो एक आवरण ढक उखा है आपने भी तो मैंने मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लिए पद पर रहते हुए मानो आखे बंद कर ली है.
जैसे हाल ही में आपने उच्चतम न्यायालय को लेकर के बयान दिया था जो चर्चा में था, आपने किसानों के संदर्भ में भी जो व्यवहार संसद में किया था और कानून रातों रात पारित कराया गया था उस पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया था और अंततः सरकार की किरकिरी हुई थी , नरेंद्र दामोदरदास मोदी की केंद्रीय सरकार को तीन कानून वापस लेने पड़े थे . 12 सांसदों के व्यवहार की जांच को लेकर के जो खबर देश के सामने है उसके अनुसार नौ सदस्य कांग्रेस के और तीन आम आदमी पार्टी (आप) के हैं.
कांग्रेस सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, नारणभाई जे राठवा सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंतैया, फूलो देवी नेताम, जेबी एम हिशाम और रंजीत रंजन हैं. ‘आप’ सदस्यों में संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक हैं. राज्यसभा सचिवालय ने 18 फरवरी के बुलेटिन में कहा है , ‘सभापति ने (सांसदों) द्वारा प्रदर्शित घोर नियम विरुद्ध आचरण से उत्पन्न विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक सवाल का उल्लेख किया है, इसमें राज्यसभा के नियमों और शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए बार-बार सदन में आसन के समीप आना, नारे लगाना और लगातार तथा जानबूझ कर परिषद की कार्यवाही में बाधा डालना, सभापति को बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए बाध्य करना शामिल है.’
जिन सदस्यों की जांच करने को कहा गया है, उनमें नौ कांग्रेस के और तीन आप के हैं। कांग्रेस सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंतैया, फूलो देवी नेताम, जेबी एम हिशाम और रंजीत रंजन हैं.
अलोकतांत्रिक रास्ते और रंग
दुनिया भर में चर्चित हो चुके गौतम अडानी पर लगातार विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ था ,इस को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार और जम कर हंगामा हुआ था . सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों का सिलसिला चलता रहा. कांग्रेस के तीन राज्यसभा सदस्यों ने अडाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग बीते दिनों देश में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे. भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद ऐसा लगता है कि भारत देश एक दूसरे रास्ते पर चल पड़ा है जो संविधान से और मर्यादाओं से इतर है. यही कारण है कि अब यह आवाज उठे लगी है कि यह अलोकतांत्रिक रास्ते पर चलने वाली सरकार है और उसके चेहरे इस ख्वाब में है कि हम तो सनातन काल तक सत्ता में रहेंगे मगर यह भूल जाते हैं कि इस देश की जनता में लोकतांत्रिक रंग बिखरे हुए हैं.