स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है कि एक बार फिर से देश में साल 2020 जैसे हालात पैदा हो रहे हैं क्योंकि कोरोना ने एक बार से अपनी लहर चला दी. कहां लोग इसके धीरे-धीरे कम होने से थोड़ा खुश हो रहे थें लेकिन एक बार फिर से वही भयावह हालात सामने नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं कोई कोताही भी नहीं बरती जा रही है, लोग अभी भी भीड़- भाड़ वाले इलाके में जा रहे हैं. जिसके कारण कोरोना विस्फोट होना लाजमी है. एक बार से लोग जिंदगी और मौत बीच झूल रहे हैं तो ना जाने कितनों की मौत हो चुकी है.स्थिति ये हैं कि श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है.
मुंबई,नवी मुंबई ,नासिक ,पुणे ,नागपुर,सभी जगहों पर सब्जी मंडियों में बेतहाशा भीड़ देखी गयी .अगर सरकार ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो कोरोना की संख्या को रोक पाना मुश्किल है.अलग - अलग शहरों की तस्वारें कुछ ऐसे ही सामने आ रही हैं. एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा..फिलहाल ये सिर्फ इसी हफ्ते भर के लिए होगा. इस दौरान शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. सिर्फ बहुत जरूरी सेवा से जुड़े लोग ही सफर कर सकते हैं.मध्य प्रदेश के छतरपुर में कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस ऐसे लोगों पर डंडे बरसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है .छतरपुर में 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागा दिया गया है.