जी हां यहां मसला पाकिस्तान में चीनी ऐप टिकटॉक को बैन करने का है.वैसे तो पाकिस्तान चीन को अपना दोस्त बताता है लेकिन फिर भी चीनी ऐप को बैन करने का मसला कुछ समझ नहीं आया.अभी कुछ वक्त पहले ही भारत ने चीन से तनाव के कारण चीनी ऐप टिकटॉक सहित कई चायनीज समानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि एलएसी पर चीन के साथ जो तनाव चल रहे हैं उसको देखते हुए भारत ने ऐसा क्यों किया इस पर कोई सवाल नहीं खड़े होते लेकिन पाकिस्तान पर जरूर खड़े होते हैं.पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को टिकटॉक पर बैन लगा दिया.
मामला चाहे जो भी हो लेकिन पाकिस्तान ने बताया कि चीन की कंपनी BYTEDANCE के वीडियो शेयरिंग ऐप पर अश्लीलता से भरे वीडियो वायरल हो रहे थे जिसके चलते पाकिस्तान सरकार ने उसको ब्लॉक किया.वहां के एक अधिकारी बताया कि बार-बार अश्लील कॉन्टेंट को लेकर पाकिस्तान ने टिकटॉक को चेतावनी भी दी थी और ये चेतावनी जुलाई माह में ही दे दी गई थी लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा और अश्लील कॉंन्टेंट का भरमार आता गया और फिर क्या था पाकिस्तान सरकार ने इसे बैन करने का फैसला लिया. हालांकि पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि अगर टिकटॉक अपने ऐप में सुधार करेगा, सुरक्षा का ध्यान रखेगा तो PTA यानी की पाकिस्तान टेलिकम्यूनिकेशन अथॉरिटी अपने फैसले पर एक और बार विचार कर सकती है और टिकटॉक से बैन हटा सकती है.
ये भी पढ़ें- ट्रम्प-मोदी : दोस्त कैसे कैसे
इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी सूचना मंत्री शिबली फराज और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कई बार बात भी हुई थी और इस ऐप के जरिए लोगों की सिक्यॉरिटी पर जो खतरा मंडरा रहा था उसको लेकर काफी चिंता भी जताई थी इस बात की जानकारी खुद सूचना मंत्री शिबली फराज ने दी. शिबली ने ये भी बताया कि इमरान को अपनी पाकिस्तानी संस्कृति की फिक्र है.