अपने नजदीकियों में प्यार से शोभाक्का नाम से पुकारी जाने वाली वे घोषित तौर पर साध्वी नहीं हैं और न ही गेरुए कपड़े पहनती हैं लेकिन विचारों और हरकतों से वे किसी उमा भारती या प्रज्ञा सिंह ठाकुर से उन्नीस नहीं हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे कर्नाटक की फायर ब्रांड भाजपा नेत्री हैं जिन्हें हलाल मीट पर भी एतराज रहता है, हिजाब पर भी और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी वे ताबड़तोड़ बोलती हैं. ऐसे मुद्दों पर हालांकि अकसर वे आलाकमान और शीर्ष नेताओं के बयानों को ही कौपी पेस्ट करती हैं लेकिन तब कट्टरवादी शैली उन की लैंग्वेज और बौडी लैंग्वेज दोनों में होती है.

अविवाहित, 57 वर्षीय, सुंदर, आकर्षक हिंदुत्व की राजनीति में दक्ष शोभा पर्याप्त शिक्षित भी हैं. उन के पास 2 मास्टर्स डिग्री हैं. कौलेज की पढ़ाई के दौरान ही वे आरएसएस से जुड़ गईं थीं और तभी उन्होंने प्रण ले लिया था कि आजीवन शादी नहीं करेंगी और हिंदुत्व के लिए ही समर्पित रहेंगी. इन दोनों कसमों पर वे आज तक कायम हैं और दिनरात हिंदुत्व के विचारों में ही वे विचरण करती हैं. इसी हिंदुत्व ने उन्हें केन्द्रीय मंत्रीमंडल तक पहुंचाया और अभी और भी आसमान अभी बाकी हैं.

शोभा ने बम वाला जो बयान दिया वह अब उन के ही गले पड़ता नजर आ रहा है. हालांकि मौसम चुनाव का है और कर्नाटक भाजपा के लिए अब पिछले चुनाव सरीखा आसान नहीं है, यह बात शोभा भी जानती हैं इसलिए उन्होंने कहा, “तमिलनाडु का व्यक्ति आता है और वह बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले कर रामेश्वरम में बम रखता है.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...