कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिला कैंडिडेट्स को 40 प्रतिशत सीटें देना बड़े बदलाव वाला कदम है. ये महिलाएं जीतें या न, लेकिन देश की राजनीति में यह कदम महिला नेतृत्व को उभारेगा जरूर.

राजनीति में महिलाओं को मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिए. कांग्रेस ने 160 महिलाओं को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिए. उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी दल ने महिलाओं को इतनी बड़ी संख्या में टिकट दिए हैं.

दूसरे दलों की महिला नेता भी मानती हैं कि महिला राजनीति की दिशा में यह बड़ा कदम है. समाजवादी पार्टी की महिला नेता पूनम चंद्रा मानती हैं कि प्रियंका गांधी के इस कदम का प्रभाव मौलिक और अत्यंत व्यापक होगा.

कांग्रेस की महिला नेता ममता सक्सेना कहती हैं, ‘‘अब महिलाओं को यह लगने लगा है कि किसी दल में उन के लिए भी जगह है. उन को पिछलग्गू बन कर नहीं रहना पड़ेगा. बड़े नेताओं का रहमोकरम नहीं होगा. कांग्रेस ने घरेलू और समाज के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं को टिकट दिया. मैं खुद हाउसवाइफ हूं. मैं कांग्रेस की राजनीति में हूं. मैं पार्टी के कई पदों की जिम्मेदारी संभाल रही हूं. अब मु झे भी भरोसा है कि हमें भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ने का मौका मिल सकेगा.’’

लखनऊ जिले की मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली ममता चौधरी कहती हैं, ‘‘अगर प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का काम न किया होता तो हम जैसी साधारण कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका न मिलता.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...