भारतीय जनता पार्टी बारबार यह दावा करती है कि वह जाति की राजनीति नहीं करती. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार में जाति का असर साफ देखा जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. उनमें सबसे अधिक 6 मंत्री ब्राहमण समाज से लिये गये. भाजपा ने अपने सवर्ण वोट बैंक में दूसरा स्थान वैश्य वर्ग को दिया वैश्य बिरादरी से 3 को मंत्री बनाया गया. ठाकुर वर्ग से केवल 2 लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. पिछड़ी जातियों में एक गंर्जर, एक पाल, दो कर्मी, दो जाट, एक राजभर, एक कश्यप और एक लोध के अलावा अनुसूचित जाति के 3 लोगों को मंत्रिमंडल में षामिल किया गया. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ योगी मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 56 हो गई है.

56 मंत्रियों में सवर्ण वर्ग से 27 मंत्रियों में सबसे अधिक ब्राहमण वर्ग से है. इसके अलावा 21 मंत्री पिछडे वर्ग से और 7 अनुसूचित जाति से है. मुख्यमंत्री ठाकुर बिरादरी से है. जातिय संतुलन के लिये ब्राहमण वर्ग और पिछड़ा वर्ग से एकएक उप मुख्यमंत्री है. 2017 में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ पर ठाकुर बिरादरी के संरक्षण देने के आरोप तेजी से मुखर हुये. प्रशासनिक स्तर से लेकर शुरू हुआ यह प्रचार इतना तेजी से आगे बढा कि मंत्रिमंडल विस्तार में ठाकुर बिरादरी को दरकिनार कर केवल 2 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के गले की फांस बनीं दूसरी पत्नी रेहम खान

अगर देखा जाए तो खुद योगी आदित्यनाथ को ठाकुर बिरादरी से होने के कारण मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. योगी आदित्यनाथ को उनकी कट्टर हिन्दुत्व वाली छवि के कारण मुख्यमंत्री बनाया गया. जिससे भाजपा धर्म की राजनीति को हवा दे सके. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके खिलाफ जाति का अस्त्र प्रयोग होने लगा. ज्यादातर प्रदेशवासियों को इसके बाद ही पता चला कि योगी आदित्यनाथ ठाकुर जाति के है. जाति के दुष्प्रचार से दबाव में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरीये अपनी छवि बदलने की कोशिश की है. 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आत्मविश्वास के साथ काम करने की बात जरूर करती है पर वह जाति के गणित को छोड़ना नहीं चाहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...