रेहम खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को ले कर जो तीखा खुलासा किया है, चौंकाने वाला है. भारत में धारा 370 व 35 A के हटाए जाने को ले कर एक तरफ पाकिस्तान बौखलाया सा घूम रहा है और अपना बचाव भी ठीक से नहीं कर पा रहा है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने जिस दमखम से इस मुद्दे पर एक्शन लिया है, वो काबिलेतारीफ है.

10 महीने ही चली शादी...

रेहम खान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी हैं, वहीं रेहम की भी यह दूसरी शादी थी. रेहम के 3 बच्चे हैं, जो उन के पहले पति के हैं. तीनों ही बच्चे अपने पिता के साथ रहते हैं. उन की पहली शादी एजाजुर रेहमान से साल 1992 में हुई थी, जो साल 2006 तक चली थी. फिर 6 जनवरी, 2015 को उन्होंने इमरान खान से दूसरी शादी की थी.

रेहम का जन्म 3 अप्रैल, 1973 को लीबिया में हुआ था. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई पेशावर से की. इस के बाद इंग्लैंड से ऊंची तालीम हासिल की. पेशे से रेहम खान ब्रिटिश पत्रकार हैं. साथ ही, वे लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं. इमरान खान संग उन की शादी 10 महीने चली और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

जुलाई, 2018 में पाकिस्तान में रेहम खान की किताब (आत्मकथा) सामने आई. यह किताब छपने से पहले ही पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई. इस आत्मकथा में उन्होंने कई खुलासे किए थे.

 

View this post on Instagram

 

Islamabad Book Fair. Ub sub perho gey. Now you know I never exaggerated. Only wrote the truth.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...