एक सामान्य पुरुष की तरह योगगुरु और खरबपति व्यवसायी रामदेव ने आखिरकार जता ही दिया कि कई महिलाएं उन पर भी मरती हैं और उन्हें प्रपोज भी कर चुकी हैं. रामदेव अकसर दिलचस्प बातें करते हैं और यह उन की खूबी है कि छिपा जाने वाली बातें भी कोई और कहे, इस के पहले खुद ही उजागर कर देते हैं.
बकौल रामदेव, एक विदेशी युवती तो उन पर इस हद तक फिदा थी कि अपना सबकुछ उन्हें देने की बात कह रही थी. रामदेव उस का अभिप्राय समझ नहीं पाए या समझ कर घबरा गए, इसलिए उन्होंने सलाह दी कि जो भी देना हो, ट्रस्ट में दे दो. लेकिन वह महिला जो देना चाहती थी उस में किसी तरह की हिस्साबांटी नहीं हो सकती थी. महिलाएं आखिर क्यों बाबा को प्रपोज करती हैं, इस सवाल का जवाब कठिन नहीं कि उन के पास अकूत दौलत और सेहतमंद व्यक्तित्व है इसलिए.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और