Karnataka : कर्नाटक की राजनीति को झकझोर देने वाले सैक्स स्कैंडल में आखिरकार अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुना दिया. इस मामले में हासन से पूर्व सांसद और जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने 2 अगस्त 2025 को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(के) और 376(2)(एन) के तहत सजा सुनते हुए प्रज्वल रेवन्ना पर 11 लाख रुपये का जुर्माना और पीड़िता को 7 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

धमकी और बलात्कार का यह मामला हासन जिले के होलेनारसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्म हाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला से संबंधित है. साल 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर इस महिला से दुष्कर्म किया गया. आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में भी रिकौर्ड किया. पुलिस के आगे केवल प्रज्वल ही नहीं, पीड़िता ने उस के पिता और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी रेवन्ना पर भी गंभीर आरोप लगाए. उस ने कहा था कि बापबेटे आदतन अपराधी हैं. इन दोनों ने उस की मां के साथ भी बलात्कार किया. यही नहीं घर में काम करने वाली अन्य महिला कर्मचारियों का भी यौन शोषण होता है. पीड़िता द्वारा किये गए इस खुलासे के बाद 3 नौकरानियां भी गवाह के रूप में सामने आईं.

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का मामला मई 2024 में मैसूर की सीआईडी साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया. मामले की जांच सीआईडी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने की. जांच के दौरान टीम ने कुल 123 सबूत जुटाए और करीब 2,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की. 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने 23 गवाहों की गवाही दर्ज की. एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में पीड़िता की साड़ी को भी कोर्ट में पेश किया गया. आरोप था कि पूर्व सांसद ने घरेलू सहायिका के साथ एक नहीं बल्कि दो बार बलात्कार किया. पीड़िता के पास वह साड़ी भी मौजूद थी, जिसे उस ने सबूत के तौर पर संभाल कर रखा था. जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए, जिस से यह मामला और भी मजबूत हो गया. अदालत ने साड़ी को निर्णायक सबूत के रूप में पाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
  • 24 प्रिंट मैगजीन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...