अब किसी को घबराने या चीन से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने एक पौराणिक आइडिया, एक खास मंत्र का जाप दिया है जिसे अगर सभी देश वासी नियमित पढ़ें तो चीन नाम की आसुरी शक्ति से निबटा जा सकता है. इंद्रेश कुमार की मानें तो यह मंत्र सभी को घरों मे पूजा अर्चना करते वक्त जपना है. मुसलमान इस मंत्र को नमाज के पहले या साथ पढ़ सकते हैं.
जाहिर है इससे शंकर और अल्लाह दोनों की ताकत इकट्ठा होकर नास्तिक चीन को सबक सिखा देगी कि विज्ञान–फिज्ञान, अस्त्र-शस्त्र और सैन्य शक्ति सब मिथ्या है, कारगर है तो वह दैवीय चमत्कारिक शक्ति जो हिमालय तरफ कहीं है तो, पर बढ़ रहे पापों के चलते प्रकट होने में हिचकती है. अगर वह सामने आ गई तो उसके प्रति भक्तों की जिज्ञासा और आस्था खत्म हो जाएंगे और पंडों की दुकानदारी खत्म हो जाएगी चूंकि वह न होकर भी बनाए रखी जानी है इसलिए यह नया मूर्खतापूर्ण अंधविश्वास परोस दिया गया है जिससे धर्म और चमत्कारों की डूबती दुकानों को मंदी से उबरने में सहूलियत रहे.
भारत तंत्रिकों मांत्रिकों का देश है जहां सांप के काटे जाने पर लोग अस्पताल नहीं बल्कि झाड़ फूंक कराने गुनिया या ओझा के पास जाते हैं और जब पीड़ित मर जाता है तो अस्पताल जाकर हल्ला मचाने लगते हैं कि डॉक्टरों की लापरवाही से हमारे सगे बाले की मौत हो गई. हमारे महान देश में टेंडर हासिल करने ठेकेदार तांत्रिक को चढ़ावा चढ़ाते हैं, हमारे नेता चुनाव जीतने वोट मांगने जाने से पहले किसी प्रसिद्ध मंदिर मे जाकर तांत्रिक अनुष्ठान कराते हैं, तंत्र मंत्र की महिमा धर्म की तरह अपरमपार है.